
Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर फैन के एक सवाल का जवाब दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हुआ ये कि एक फैन ने पोंटिंग ने सवाल किया कि, 'यदि आपको कमबैक करने का मौका मिले तो ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर आप किस टीम के लिए खेलना पंसद करेंगे? इस सवाल का पोंटिंग ने जवाब दिया है जो फैन्स को भी हैरान कर रहा है.
पोटिंग ने फैन के सवाल पर रिएक्ट किया और जवाब देते हुए कहा कि, "वो न्यूजीलैंड के लिए खेलना पंसद करेंगे. न्यूजीलैंड मेरी पसंद होगी. मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेल सकता हूं, इंग्लैंड मुझे पसंद नहीं है और मेरा साथ इंग्लैंड का रिश्ता कोई खास नहीं रहा है".
पोंटिंग ने आगे कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि अगर आप ये सवाल इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी से भी पूछेंगे तो वो भी ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेलना चाहेंगे." पोंटिंग ने न्यूजीलैंड की टीम को लेकर कहा कि, वो हमारे पड़ोसी देश है और एक बेहतरीन टेस्ट टीम है. इस समय मुझे पूछा जाएगा तो मैं न्यूजीलैंड ही चुनूंगा."
वहीं, हाल ही में पोटिंग ने विश्व क्रिकेट के सबसे टैलेंटेड प्लेयर का चुनाव किया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सचिन तेंदुलकर को नहीं बल्कि जैक कैलिस को सबस टैलेंटेड खिलाड़ी बताया है. पोंटिंग ने कैलिस को लेकर कहा, "मैं कहूंगा कि जैक्स कैलिस सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है, अपने ऑलराउंड खेल के कारण. मैं सिर्फ एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज की बात नहीं कर रहा हूं, मैं एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर की बात कर रहा हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं