
Ricky Ponting on Virat Kohli Kohli: विराट कोहली की हाल में रनों की भूख को देखते हुए आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि इस भारतीय सुपरस्टार के लिये सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की उपलब्धि को पार करना ‘संभव' है. कोहली (Kohli) ने हाल में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंद में नाबाद 122 रन बनाकर अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिये चला आ रहा 1,020 दिन का इंतजार खत्म किया था.
दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा, ‘‘देखिये मैं विराट के साथ कभी भी ऐसा नहीं कह सकता कि वह ऐसा ‘कभी नहीं' कर पाएगा क्योंकि आप जानते हैं कि एक बार वह थोड़ी लय में आ जाये तो वह रन के लिये कितना भूखा है और वह सफलता के लिये कितना प्रतिबद्ध है. मैं कभी भी उसके लिये निश्चित रूप से ‘नहीं' कभी नहीं कहूंगा. अपने शतक के साथ ही कोहली ने पोंटिंग के 71 शतकों की बराबरी की. अब केवल तेंदुलकर ही सबसे ज्यादा शतक बनाने में कोहली से आगे हैं'.
'मॉडर्न तेंदुलकर..' सचिन के The 'LAP' shot को देखकर ताली बजाए बिना नहीं रह पाए रॉस टेलर- Video
बता दें कि पिछले लगभग 3 साल से कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए थे, लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने टी-20 इंटरनेशनल में 122 रन की पारी खेलकर खुद के फॉर्म में वापसी की ऐलान कर दिया है. एशिया कप के बाद कोहली अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेंगे.
ये देखने वाली बात होगी कि इस सीरीज में कोहली अपने फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं. वहीं, अक्टूबर में भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया जाकर खेलना है.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं