
अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बॉल टैम्परिंग मामले (Ball-tampering scandal)में प्रतिबंधित बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith)और कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft)के इंटरव्यू का प्रसारण होने से हैरानी जताई है. पोंटिंग का मानना है कि गेंद से छेड़छाड़ का मामला फिर से चर्चा में आने से टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का सामना कर रही टिम पेन की ऑस्ट्रेलियाई टीम का ध्यान भंग होगा. वैसे, ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस पूर्व कप्तान ने स्मिथ की प्रतिबंध हटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में वापसी का समर्थन किया है. पोंटिंग ने कहा कि वह ‘जो कुछ हुआ उसके बाद वह बेहतर नेतृत्वकर्ता के रूप में वापसी करेगा.'
स्टीव वॉ की रिकी पोंटिंग से अलग राय, टेस्ट सीरीज में भारत के प्रदर्शन को लेकर कही यह बात..
स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट दोनों के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अलग-अलग इंटरव्यू लिए, जिनका फॉक्स क्रिकेट पर प्रसारण किया गया. इन दोनों इस साल के शुरू में केपटाउन में हुई घटना पर अपनी बात कही है. पोंटिंग ने इसे लेकर हैरानी जताई. उन्होंने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘मीडिया के दृष्टिकोण से आप समझ सकते हो कि आज इनका प्रसारण क्यों किया गया लेकिन मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि खिलाड़ी या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इससे खुश होंगे क्योंकि आज का दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में खास होता है. ऐसे में देखना होगा कि इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है.'उन्होंने कहा, ‘मैंने (इंटरव्यू के बाद) कुछ हेडलाइन्स देखी और जिससे मैं स्तब्ध रह गया. कुछ बातें ऐसी कही गईं जिनसे मैं स्तब्ध रह गया. उस घटना को नौ महीने हो गए हैं और अब भी उस बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है.'
गौरतलब है कि बैनक्रॉफ्ट ने बुधवार को खुलासा किया था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के तत्कालीन उपकप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner)ने कही उन्हें गेंद की कंडीशन बदलने को कहा था. बैनक्रॉफ्ट ने कहा था, ‘डेविड वॉर्नर ने मुझे मैच के बीच में ऐसा करने के लिये उकसाया. हम उस समय मैच में जिस स्थिति में थे, उस कारण मैं ऐसा करने के लिए तैयार हो गया.' उन्होंने कहा ,‘मैं टीम में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था.' बैनक्रॉफ्ट ने कहा,‘इसके लिये मैं भी जिम्मेदार हूं क्योंकि उस समय मुझे वही ठीक लगा. मैने इस गलती की भारी कीमत चुकाई. मेरे पास विकल्प था और मैने भारी गलती की.'
वीडियो: जब सचिन तेंदुलकर ने सड़क पर खेला क्रिकेट
उन्होंने कहा था कि यदि वह वॉर्नर का सुझाव नहीं मानते तो उन्हें लगता कि उन्होंने टीम के हित से ऊपर अपने हित को रखा. उन्होंने कहा,‘मैं बिस्तर पर जाता तो मुझे लगता कि मैने सभी को नीचा दिखाया. मुझे लगता कि मैने टीम का नुकसान किया और मैच जीतने का मौका गंवाया.' इसी क्रम में पिछले सप्ताह स्टीव स्मिथ ने इस मामले में कहा था कि इस विवाद की कप्तान के रूप में उन्होंने पूरी तरह से अनदेखी की. मैदान पर जो कुछ भी हुआ, उसे उन्होंने नजरअंदाज करने की गलती की. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं