
अब जबकि T20 World Cup लगभग छह महीने दूर है, तो वहीं टीम इंडिया प्रबंधन ने प्रतियोगिता के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus) के बीच खेली गई टी20 सीरीज को इसी की शुरुआत कहा जा सकता है. और दो दिन बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू हो रही है. बहरहाल, इस सीरीज के लिए जब दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया, तो इ दोनों के टी20 में भविष्य को लेकर भी फैंस के बीच खासी चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. वहीं, ताजा छनकर आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI चाहता है कि रोहित शर्मा इस मेगा इवेंट में भारत की कप्तानी करें, लेकिन यही बात नंबर तीन पर विराट कोहली को लेकर नहीं कही जा सकती. खास बात यह है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है.
जानें कि गंभीर के समर्थन में किस वीडियो के साथ सामने आए फैंस
सेलेक्टरों का मन चला इस बल्लेबाज की ओर
रिपोर्ट के अनुसार अब सेलेक्टर नंबर तीन पर ऐसा बल्लेबाज चाहते हैं, जो ठीक पहली ही गेंद से विरोधी बॉलरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार कर सकते. यही वजह है कि अब उनका मन टी20 विश्व कप में कोहली की जगह ईशान किशन को देने का हो चला है. लेफ्टी बल्लेबाज ने अभी तक खेले 32 वनडे मैचों में 25.67 के औसत से 796 रन बनाए हैं. छह अर्द्धशतकों के साथ उनका स्ट्रा-रेट 124.37 का रहा है. इशान साल 2021 टी20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे. तब उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला था और चार रन बनाए थे.
यह भी है सेलेक्टरों की एक शर्त
रिपोर्ट के अनुसार यह भी सामने आ रहा है कि सेलेक्टरों ने यह भी मन बना लिया है कि अगर उनका IPL 2024 में प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो इसी सूरत में उनके नाम पर विचार किया जाएगा. बोर्ड के सीनियर खिलाड़ी और सेलेक्टर्स जल्द ही मीटिंग आयोजित कर कोहली के साथ उनके टी20 भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे. फिलहाल तो कोहली आराम कर रहे हैं. उनके साथ रोहित सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. अब देखते हैं कि सेलेक्टरों की मन की बात पर विराट का क्या रुख रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं