विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2024

Report: गंभीर ने स्पोर्ट स्टॉफ के लिए की इन 6 नामों की सिफारिश, इस एक नाम को छोड़ बीसीसीआई ने खारिज कर दिए सारे नाम

कुछ दिन पहले ही हेड कोच बनने के बाद से गौतम गंभीर स्पोर्ट स्टॉफ के सदस्यों के लिए कई नामों की सिफारिश कर चुके हैं

Report: गंभीर ने स्पोर्ट स्टॉफ के लिए की इन 6 नामों की सिफारिश, इस एक नाम को छोड़ बीसीसीआई ने खारिज कर दिए सारे नाम
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर अभी तक कई नामों की सिफारिश कर चुके हैं
नई दिल्ली:

हाल ही में पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच नियुक्त करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम के लिए सपोर्ट स्टॉफ की तलाश में है. गौतम गंभीर ने भी जोर-शोर से अपने सहयोगियों की तलाश में हैं, लेकिन अलग-अलग भूमिकाओं के लिए गंभीर के दिए गए सुझावों को बीसीसीआई ने स्वीकार नहीं किया. गंभीर ने इन भूमिकाओं के लिए विनय कुमार, मॉर्ने मोर्केल, अभिषेक नायर, रियान टेन डोशचेट, जोंटी रोड्स और लक्ष्मीपति बालाजी के नाम की सिफारिश की थी. मगर बीसीसीआई इन छह नामों में से सिर्फ एक के साथ ही अनुबंध करने का इच्छुक दिखाई पड़ रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने अभिषेक नायर को छोड़कर गंभीर के सभी सुझावों को खारिज कर दिया है. नायर केकेआर के लिए बतौर सहायक कोच की भूमिका में हैं. हालांकि, बोर्ड ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार अभिषेक नायर के लिए अनुबंध तैयार करने की प्रक्रिया में है. 

लेकिन बॉलिंग और फील्डिंग कोच की जगह अभी भी पूरी तरह खुली है, लेकिन बीसीसीआई मॉर्ने मोर्कल, विनय कुमार, बालाजी, रोड्स और टेन डोशचेट में किसी को भी नियुक्त करने का इच्छुक नहीं है. बीसीसीआई ने पूर्व में रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को सपोर्ट स्टॉफ चुनने की पूरी छूट दी थी, लेकिन गंभीर के मामले में बोर्ड यह चाल चलता नहीं दिखाई पड़ रहा. 

दरअसल बोर्ड जहीर खान को अगले बॉलिंग कोच के रूप में चाहता है. इसमें दो राय नहीं कि जहीर भारतीय इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है और उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट चटकाए हैं. 

हालांकि, बीसीसीआई अधिकारियों के लक्ष्मीपति बालाजी के नाम पर विमर्श किया था. बालाजी सुपर किंग्स के स्टॉफ के साथ जुड़े हुए हैं. खेले आठ टेस्ट मैचों में बालाजी ने 27 विकेट भी लिए हैं, लेकिन वह बोर्ड अधिकारियों को प्रभावित नहीं कर सके. वहीं, बोर्ड फील्डिंग कोच टी. दिलीप का कार्यकाल बढ़ा सकता है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: