
ENG vs AUS Ashes series Pat Cummins : एशेज सीरीज यानी दुनिया की दो दिग्गज टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला इस साल का पहला मुकाबला हो गया है और कई घंटे तक चले रोचक संघर्ष के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली. आज जब पूरी दुनिया पर टी20 क्रिकेट का सुरूर छाया हुआ है, उस वक्त टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बॉल तक पता न चले कि मुकाबला किस ओर जाएगा तो इससे बेहतर बात और कोई नहीं हो सकती. इस मैच में पैट कमिंस ने कप्तानी से तो अपनी छाप छोड़ी ही, साथ ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी में जो काम किया, उसे आने वाले कई साल तक याद रखा जाएगा. पैट कमिंस वैसे तो अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसी बल्लेबाजी की कि इयान चैपल को भी पीछे छोड़ दिया.रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड बाल बाल बच गया.
पैट कमिंस ने तोड़ा इयान चैपल का रिकॉर्ड
दरअसल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब पहले दिन मुकाबला शुरू हुआ था, तभी अंदाजा लग गया था कि ये काफी रोचक मुकाबला होने वाला है. चलिए पहले आपको बताते हैं कि पैट कमिंस ने कौन सा कीर्तिमान ध्वस्त किया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे इयान चैपल ने साल 1972 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में बतौर कप्तान चार छक्के लगाए थे. ये कारनामा आने वाले कई साल तक कोई नहीं कर पाया. इसके बाद साल 2005 में रिकी पोंटिंग ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह छक्के टेस्ट में लगाए थे. ये कीर्तिमान तो अभी भी बना हुआ है, लेकिन इयान चैपल का ध्वस्त हो गया है. पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में पांच छक्के लगाए. मैच की पहली पारी में उन्होंने 62 गेंद पर 38 रन बनाए थे और इसमें तीन छक्के शामिल थे, इसके बाद जब दूसरी पारी आई तो उसमें भी दो छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 73 गेंद पर 44 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जिताने में बड़ी भूमिका निभाई.
एक टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
6 - रिकी पोंटिंग Vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2005
5 - पैट कमिंस Vs इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2023
4 - इयान चैपल Vs पाक, एडिलेड, 1972
If you are a young bowler, remember your batting can win you a game. A second language is always handy in life
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 20, 2023
हर्षा भोगले ने की तारीफ
Test cricket is like a beautifully sung raga. You live the many moods of it.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 20, 2023
भारत के पॉपुलर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर कहा कि टेस्ट क्रिकेट एक गाने की तरह है और इसको खेलना क्रिकेटर के मूड पर है. इसी के साथ साथ उन्होंने पैट कमिंस की तारीफ की और साथ ही यंग गेंदबाजों को खास सलाह भी दी है. हर्षा ने ट्वीट किया और लिखा, "यदि आप एक युवा गेंदबाज हैं, तो याद रखें कि आपकी बल्लेबाजी आपको मैच जिता सकती है.. जीवन में दूसरी भाषा हमेशा काम आती है." आपको बता दें आज कल हर्षा भोगले कमेंटेटर के साथ साथ स्टार्टअप की दुनिया में इन्वेस्टर और को-पार्टनर भी बन चुके हैं. हाल ही में उन्होंने एक लक्ज़री ट्रेवल स्टार्टअप वोयाह (Voyaah) में को-पार्टनर बने हैं. इसके बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी भी दी थी.
Delighted to come on board with a group of ambitious travel lovers who have already started so very well. And soon, many more will discover the joys of curated, hassle-free travel with @Voyaah_cations. https://t.co/VQ630i3tRA
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में दो विकेट से हराया
एशेज सीरीज के इस पहले मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में आठ विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. ये एक अप्रत्याशित निर्णय था और सभी लोग इसे देखकर भौचक्के रह गए, इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पूरी टीम 386 रन पर ही आउट हो गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 273 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने 282 रनों का एक बड़ा लक्ष्य था. लेकिन आखिरी दिन इससे पहले कि मैच समाप्त होता ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह से अब पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
--- ये भी पढ़ें ---
* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं