विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

ODI में पहली बार हुआ चमत्कार, कीवी बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में मचाया ऐसा कोहराम जिसे देख हिल गया क्रिकेट वर्ल्ड - Video

Michael Bracewell Ireland vs New Zealand, 1st ODI: आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना किसी ने पहले नहीं की होगी.

ODI में पहली बार हुआ चमत्कार, कीवी बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में मचाया ऐसा कोहराम जिसे देख हिल गया क्रिकेट वर्ल्ड - Video
ODI में पहली बार हुआ चमत्कार

Ireland vs New Zealand, 1st ODI: आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना किसी ने पहले नहीं की होगी. दरअसल न्यूजीलैंड के सामने आयरलैंड की टीम कमजोर टीम है लेकिन फिर भी पहले वनडे में आयरलैंड ने कीवी टीम को कड़ी टक्कर दी. बता दें कि आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 300 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में 9  विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया. कीवी टीम की ओर से माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने शतक जमाया और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. 

बता दें कि कीवी टीम को आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार थी. ऐसे में माइकल ब्रेसवेल ने आखिरी के 5 गेंद पर चौका, चौका, छक्का, चौका और छक्का जमाकर टीम को जीत दिला दी. यानि आखिरी 5 गेंद पर  ब्रेसवेल ने 24 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे.

जम्मू मेल' उमरान मलिक की 'स्पीड' को नहीं झेल पाए जेसन रॉय, आउट करने पर शेर की तरह दहाड़कर मनाया जश्न- Video

वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहल बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम 50वें ओवर में 20 या उससे ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल करने में सफल रही हो. ब्रेसवेल ने Craig Young के खिलाफ 5 गेंद पर 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. क्रेग यंग मैच में काफी महंगे साबित हुए और 9.5 ओवर में 78 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे. 

बता दें  ब्रेसवेल ने 82 गेंद पर 127 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 10 चौके और 7 छक्का शामिल रहे.  ब्रेसवेल के अलावा मार्टिन गप्टिल ने 61 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी. ब्रेसवेल ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जमाकर कीवी टीम को पहले वनडे में जीत दिलाई.  इससे पहले आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर (Harry Tector) ने 117 गेंद पर 113 रन की पारी खेली  और टीम को 300 के स्कोर पर ला जाने में सफल रहे. 

* Eng vs Ind 3rd T20I: भारत हारा, तो सोशल मीडिया बोला, "यह पोंटिंग बाबा का किया धरा," पेश कर दिए रोचक आंकड़े  

Eng vs Ind 3rd T20I: तीसरे मैच में भारत को मिली हार, तो इस वजह से सोशल मीडिया ने कार्तिक को लिया निशाने पर

विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: