
Ireland vs New Zealand, 1st ODI: आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना किसी ने पहले नहीं की होगी. दरअसल न्यूजीलैंड के सामने आयरलैंड की टीम कमजोर टीम है लेकिन फिर भी पहले वनडे में आयरलैंड ने कीवी टीम को कड़ी टक्कर दी. बता दें कि आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 300 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया. कीवी टीम की ओर से माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने शतक जमाया और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे.
4,4,6,4,6
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) July 10, 2022
Michael Bracewell turns the table in last over, Ireland was so close but still couldn't win against New Zealand in first ODI.
बता दें कि कीवी टीम को आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार थी. ऐसे में माइकल ब्रेसवेल ने आखिरी के 5 गेंद पर चौका, चौका, छक्का, चौका और छक्का जमाकर टीम को जीत दिला दी. यानि आखिरी 5 गेंद पर ब्रेसवेल ने 24 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे.
Heroic maiden ODI century from Michael Bracewell, he became the first-ever batter to chase down 20-runs in the final over in ODI cricket history #IREvNZ #IREvsNZ #NZvIRE pic.twitter.com/XiLO6F3TX7
— Extra Pace (@Extra_Pace) July 10, 2022
वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहल बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम 50वें ओवर में 20 या उससे ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल करने में सफल रही हो. ब्रेसवेल ने Craig Young के खिलाफ 5 गेंद पर 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. क्रेग यंग मैच में काफी महंगे साबित हुए और 9.5 ओवर में 78 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे.
बता दें ब्रेसवेल ने 82 गेंद पर 127 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 10 चौके और 7 छक्का शामिल रहे. ब्रेसवेल के अलावा मार्टिन गप्टिल ने 61 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी. ब्रेसवेल ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जमाकर कीवी टीम को पहले वनडे में जीत दिलाई. इससे पहले आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर (Harry Tector) ने 117 गेंद पर 113 रन की पारी खेली और टीम को 300 के स्कोर पर ला जाने में सफल रहे.
* विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं