कैसा है जोहान्सबर्ग में भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आंकड़ों की मानें तो इसी मैच में हो सकती है सीरीज फतह

इस मैदान पर भारत को पहली जीत साल 2006 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में मिली थी यह भारत की साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली जीत भी थी.

कैसा है जोहान्सबर्ग में भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आंकड़ों की मानें तो इसी मैच में हो सकती है सीरीज फतह

इस मैदान पर स्विंग गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है

खास बातें

  • जोहान्सबर्ग के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतर
  • इस मैदान पर भारत नहीं हारा कोई टेस्ट मैच
  • यहां साल 2018 में विराट की कप्तानी में मिली थी जीत
नई दिल्ली:

भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. अब अगला मुकाबला जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में 3 जनवरी से खेला जाएगा.  इस बार अच्छा मौका है कि जब टीम इंडिया (Team India) पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत जाए, क्योंकि अगला मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा और यहां पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 

यह पढ़ेंं- हाशिम अमला ने लगाई साउथ अफ्रीका की टीम की 'क्लास', बोले-मैच का नतीजा एकदम सही

भारतीय टीम ने इस मैदान पर अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से 2 बार भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है और 3 बार ड्रा से संतोष करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीकी टीम यहां 42 टेस्ट मैच खेल चुकी है जहां उसे 18 में जीत मिली है जबकि 13 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. 


इस मैदान पर भारत को पहली जीत साल 2006 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में मिली थी यह भारत की साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली जीत भी थी. इसके अलावा पिछले भारत के दौरे पर भी भारतीय टीम ने इस मैदान पर जीत हासिल की है. विराट कोहली  की अगुआई वाली टीम इंडिया ने भी साल 2018 में जोहानिसबर्ग टेस्ट में मेजबान साउथ अफ्रीका को 63 रन से हराया था. हालांकि टीम इंडिया को सीरीज में 1-2 से हार मिली थी.

यह पढ़ें- सेंचुरियन में जीत के बावजूद भारतीय टीम से हुई यह चूक, ऑस्ट्रेलिया को 2020 में यह गलती पड़ गई थी भारी

इस मैदान पर अभी तक भारत के सभी टेस्ट मुकाबलों की बात करें तो : -

  •  26 नवंबर 1992 -ड्रॉ
  • 16 जनवरी 1997- ड्रॉ
  • 15 दिसंबर 2006 -जीत
  • 18 दिसंबर 2013-ड्रॉ
  • 24 जनवरी 2018- जीत

तो ये कहा जा सकता है कि यै मैदान भारतीय टीम के लिए अभी तक अच्छा साबित हुआ है और इस मैदान के बारे में ये भी कहा जाता है कि स्विंग गेंदबाजों के लिए ये मैदान अच्छा माना जाता है मतलब भारतीय गेंदबाज यहां पर ज्यादा मदद मिलेगी. 

'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

. ​