SL vs PAK: बाबर आजम ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के करीब, ऐसा करते ही हासिल करेंगे करियर का सबसे बड़ा मुकाम

Pakistan tour of Sri Lanka, 2022: पाकिस्तान की टीम (Pakistan team) अब श्रीलंका के दौरे पर है. श्रीलंका के दौरे पर पाकिस्तान की टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

SL vs PAK: बाबर आजम ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के करीब, ऐसा करते ही हासिल करेंगे करियर का सबसे बड़ा मुकाम

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के करीब बाबर आजम

Pakistan tour of Sri Lanka, 2022: पाकिस्तान की टीम (Pakistan team) अब श्रीलंका के दौरे पर है. श्रीलंका के दौरे पर पाकिस्तान की टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई को गाले में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जाने वाला है. टेस्ट मैच खेलने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम Sri Lanka Board Presidents XI के खिलाफ 3 दिनी वार्मअप मैच भी खेलेगी.  इस टेस्ट सीरीज (SL vs PAK 2022) में एक बार फिर सबकी नजर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Record Alert Babar Azam) पर रहेगी. आजम वर्तमान क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं.

पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में होंगे शामिल

इस सीरीज में भी बाबर एक ऐसा कारनामा कर सकते हैं जिससे यह पाकिस्तानी बल्लेबाज महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. दरअसल बाबर आजम ( Babar Azam) अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 10 हजार रन बनाने से सिर्फ 21 रन दूर हैं. अबतक आजम ने 203 इंटरनेशनल मैच में 9979 रन बना पाने में सफल रहे हैं. इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान ने 24 शतक 66 अर्धशतक लगाने में सफल हो गए हैं. 21 रन बनाते ही बाबर पाकिस्तान के 11 वें ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिसके नाम नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन या उससे ज्यादा रन दर्ज होंगे. 


बता दें कि पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन या उससे ज्यादा रन इंजमाम उल हक (20541रन), यूनिस खान (17790 रन), मोहम्मद युसूफ (17134 रन), जावेद मियांदाद (16213 रन), सलीम मलिक (12938 रन), सईद अनवर (12876 रन), मोहम्मद हफीज (12780 रन), शोएब मलिक (11855 रन), शाहिद अफरीदी (11148) और मिस्बाह उल हक (11132 रन) ने बनाए हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 34357 रन इंटरनेशनल करियर में बनाए हैं.

* एक ही सीरीज में चयनकर्ताओं की नजर से उतरे उमरान मलिक, अर्शदीप पर भरोसा कायम  

ICC Test Rankings: 6 साल में पहली बार टॉप 10 से बाहर हुए विराट कोहली, पंत को हुआ जोरदार फायदा, देखें टॉप 10

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का ऐलान, धवन को बनाया गया कप्तान, देखें पूरी टीम  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com