
IND vs ENG: चेपॉक में दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धमाका करते हुए अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जमा दिया है. रोहित ने 47 गेंद पर अपना अर्धशतक जमाया. अपनी पारी में अबतक रोहित ने 1 छक्के भी जमाए हैं. रोहित की बल्लेबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया है. बता दें कि हिट मैन ने इंग्लैंड तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की गेंद पर जिस तरह से बैटिंग की उसे देककर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी चकित रह गए हैं. दरअसल भारतीय पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने ब्रॉर्ड की गेंद पर जिस तरह से खूबसूरत कवर ड्राइव जड़ा उसे देखकर कोहली भी हैरान रह गए. कोहली ने जो रिएक्शन दिया वो खूब वायरल हो रहा है.
IND vs ENG: अक्षर पटेल ने टेस्ट में किया डेब्यू, तो सहवाग बोले- बस गिल्ली उड़ा देना.."
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित के कवर ड्राइव के बाद कोहली के रिएक्शन को दिखाया गया है. कोहली रोहित के शॉट को देखकर आंख फाड़कर देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कोहली रोहित के शॉट के बाद चीयर भी करते दिखे हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
Delectable drive from @ImRo45
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
Applause from #TeamIndia skipper @imVkohli
Loud cheer from the Chepauk crowd
Watch that moment https://t.co/rilK59Ik2n@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/7xdkGB0xkF
बता दें कि एक साल के बाद दर्शक मैच को लाइव देखने स्टेडियम पहुंचे हैं. कोरोनकाल में पहली बार फैन्स को स्टेडियम में जाकर मैच देखने का मौका मिला है. फैन्स भी मैच का जमकर मजा ले रहे हैं. बता दें कि भारत को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है.
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन का पूरा Schedule, जानिए कब और कहां होंगे सारे मैच, पूरी डिटेल्स
सीरीज को बराबरी करने के लिए यह टेस्ट मैच जीतना भारत के लिए काफी अहम है. पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद भी मिल रही है. वैसे भारत की पहली पारी में शुरूआत खराब रही है और शुबमन गिल बिना रन बनाए आउट हुए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं