RCB vs MI : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से हराया, विराट कोहली ने बनाए 82 रन

RCB vs MI: मुंबई इंडियस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 171/7 रन बनाए थे

RCB vs MI : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से हराया, विराट कोहली ने बनाए 82 रन

RCB vs MI: रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने जीत के साथ आगाज किया

बेंगलुरू:

RCB vs MI :  जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के तहत रविवार को बेंगलुरु एम चिन्नास्वामी स्डेडियन में खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर मे 171/7 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 16.2 ओवर में ही इस टारगेट को चेज़ कर लिया. एक बार फिर चेज़ करते हुए विराट कोहली ने 49 गेंद में 82 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 6 चौके व 5 शानदार छक्के लगाए. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने भी 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मुंबई की तरफ से अरशद खान व कैमरून ग्रीन को 1-1 विकेट मिला. कप्तान फैफ डु प्लेसी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

इससे पहले मुंबई इंडियस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 171/7 रन बनाए थे. मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रन बनाए. एक समय शुरूआती विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में नज़र आ रही मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलकर टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचा दिया.  बैंगलोर की तरफ से करन शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज, रिस टॉपली व हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू vs मुंबई इंडियंस स्कोरबोर्ड


मैच में खेलीं दोनों टीमों की XI इ प्रकार रहीं:  

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians, 5th Match