IPL में आज कोहली-रोहित की भिड़ंत
IPL 2021 RCB vs MI: आईपीएल 2021 के 39वें मैच में आरसीबी और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) की टीम आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमें जीत की तलाश में है. पहले हाफ में दोनों टीमों ने अच्छा परफॉर्मेंस कर प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा था लेकिन दुबई में शुरू हुए दूसरे हाफ में टीम का परफॉर्मंस अच्छा नहीं रहा है और अपने दोनों मैचों में हार गई है. दोनों टीमें आज दूसरे हाफ में पहली जीत के लिए भिड़ेगी. प्लेऑफ की रेस में रहना है तो दोनों टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी है. इस आईपीएल में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ है जिसमें आरसीबी को 2 विकेट से जीत मिली थी. वैसे, पिछले 5 मैचों में मुंबई का पलड़ा भारी है, मुंबई इंडियंस उसमें 3-2 से आगे हैं. अबतक आईपीएल में आरसीबी और मुंबई के बीच कुल 28 मैच हुए हैं जिसमें 17 बार मुंबई और 11 बार आरसीबी को जीत मिली है.
IPL 2021: CSK और KKR में कौन किसपर भारी है, देखें मैच प्रेडिक्शन और संभावित XI
कोहली और रोहित (Kohli or Rohit) की कप्तानी में किसकी कप्तानी रहेगी बेस्ट, होगा फैसला
विराट कोहली ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस सीजन के बाद वह आरसीबी की कप्तानी भी नहीं करेंगे. जब से कोहली ने यह ऐलान किया है तब से हर तरफ रोहित शर्मा की टी-20 टीम में कप्तानी करने को लेकर बातें सामने आ रही है. लोगों का मानना है कि भारत की टी-20 टीम की कप्तानी रोहित से अच्छा कोई नहीं कर सकता है. ऐसे में आज होने वाला मुकाबला कोहली और रोहित की कप्तानी स्किल्स को लेकर भी होगा. देखना दिलचस्प होगा कि बतौर कप्तान दोनों अपनी टीम के लिए कैसी रणनीति तैयार करते हैं और कौन अपनी रणनीति में ज्यादा सफल रहता है.
विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
विराट कोहली (Virat Kohli) यदि आजके मैच में 13 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. आईपीएल की बात करें तो कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने अबतक आईपीएल में 5513 बनाए हैं. रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
The Best Day of #IPL2021 will be tommorow - Virat Kohli, MS Dhoni and Rohit Sharma will be in action tommorow. - The Greatest Trio. pic.twitter.com/z6cpniQDN6
— CricketMAN2 (@man4_cricket) September 25, 2021
आरसीबी संभावित XI
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वानिंदु हसरंगा/काइल जैमीसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियंस संभावित XI
रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या/सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या/अनुकुल रॉय, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं