
इसमें कोई दो राय नहीं कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास के "पितामह" खिलाड़ियों में शामिल हो चले हैं. और यह हाल तब है, जबकि अभी उनके भीतर कई सालों की क्रिकेट बाकी है. आप कल्पना कीजिए कि जब वह आईपीएल से अलग होंगे, तो रिकॉर्ड के मामले में उनकी स्थिति क्या होगी. इसी सिलसिले का स्तर ऊंचा करते हुए विराट ने सोमवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी के साथ एक और बड़ी उपलब्धि अपने खाते में जमा कर ली. विराट ने 44 गेंदों पर 4 चौकों और इतने ही छक्कों से 61 रन बनाए.
SPECIAL STORIES:
Video: 'स्वागत नहीं करोगे हमारा' Rinku Singh का कुछ इस अंदाज में KKR ने किया जोरदार वेलकम
इस पचासे के साथ ही कोहली ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक रहीं तमाम टीमों को मिलाकर इनके खिलाफ अपना पचासवां अर्द्धशतक रहा. इसमें कभी इतिहास का हिस्सा रहीं पुणे वॉरियर्स और डेक्कन चॉर्जर्स की टीमें भी शामिल हैं. वैसे इस पारी के साथ ही कोहली ने टूर्नामेंट में वर्तमान में खेल रहीं बाकी नौ टीमों के खिलाफ बेस्ट स्कोर भी हासिल कर लिया. चलिए जान लीजिए कि फिलहाल आईपीएल में खेल रहीं बाकी नौ टीमों के खिलाफ कोहली का बेस्ट स्कोर क्या है
टीम स्कोर
सीएसएक 90*
डीसी 99
जीटी 73
केकेआर 100
एमआई 92*
पीबीकेएस 113*
आरआर 72*
एसआरएच 93*
एलएसजी 61
नौ में से सात टीमों के खिलाफ विराट ने शतक भी बनाए हैं. ऐसे में कोहली के सामने बाकी सात टीमों के खिलाफ शतक जड़ना अभी भी चुनौती बना है. लेकिन एक बात साफ है कि जिस तरह की फॉर्म में विराट फिलहाल हैं. और कुछ सीजन अभी और बाकी हैं, तो ऐसे में इन सात में से कुछ टीमों के खिलाफ भी कोहली अपने पिछले स्कोर को पार करते हुए शतक जरूर बनाएंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...
VIDEO: बाकी खबरें देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल SUBSCRIBE करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं