विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2021

RCB vs KKR, Eliminator: केकेआर के खिलाफ हमारी एप्रोच में कोई बदलाव नहीं होगा, एबीडि विलियर्स बोले

RCB vs KKR, Eliminator: टीम विराट मतलब आरसीबी को खिताबी जीत के सपने को पूरा करने के लिए आज हर हाल में केकेआर को हराना ही होगा.

RCB vs KKR, Eliminator: केकेआर के खिलाफ हमारी एप्रोच में कोई बदलाव नहीं होगा, एबीडि विलियर्स बोले
RCB vs KKR, Eliminator: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबीडि विलियर्स
शारजाह:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में विराट कोहली की आरसीबी (RCB) के लिए सोमवार को करो या मरो का मुकाबला है. अगर आरसीबी यह मैच हारता है, तो उसकी टूर्नामेंट से विदायी हो जाएगी. इस मैच से पहले उसके स्टार बल्लेबाज एबीडि विलियर्स ने कहा है कि वह इस मुकाबले के लिए अपनी योजना में बिल्कुल भी बदलाव नहीं करने जा रहे हैं. और उनकी टीम उसी प्लानिंग से जुड़ी रहेगी, जिसका उन्होंने अभी तक उसका अनुसरण किया है. 

एबी ने कहा कि इस मुकाबले को लेकर विराट कोहली बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक सी बात है कि जब सब कुछ दांव पर लगा होता है, तो मुकाबला एक अलग तरह का हो जाता है. आप पिछली बातें सोचते हो कि आपने शुरुआत से लेकर अभी तक अपनी यात्रा के बारे में सोचते हो. डिविलियर्स ने कहा कि हमने बहुत कड़ी मेहनत की है. ऐसे में एक निर्णायक मैच में अलग तरह की भावना आना स्वाभाविक सी बात है. लेकिन मैच को लेकर कौशल वही रहता है. ऐसे में मेरे गेम प्लान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. मैं सोचता हूं कि एलिमिनेटर में जो हम क्रिकेट खेलने जा रहे हैं, उसमें बिल्कुल भी बदलाव नहीं होगा. 

 ये भी पढ़ें 
DC vs CSK Qualifier 1: ऋषभ पंत ने एक हाथ से जड़ा छक्का, तो झूम उठा सोशल मीडिया'
Iआईसीसी ने किया साफ, अगर कोई खिलाड़ी टी20 विश्व कप में Covid-19 पॉजिटिव निकला, तो क्या निर्णय होगा
IPL 2021: सहवाग का मुंबई को सुझाव, अगले साल मेगा नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करें
T20 World Cup: जयवर्द्धने की सलाह पर श्रीलंका ने किए विश्व कप टीम में 3 बदलाव, फाइनल 15 नाम घोषित

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि निश्चित ही हममें से प्रत्येक के लिए खोने के लिए बहुत ही ज्यादा रहेगा. मेरा मतलब यह है कि अगर आप हारते हो, तो आपका बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा. ऐसे में आप पीछे की बातों के बारे में सोचते हैं. उस कड़ी मेहनत और प्रयास के बारे में, जो आपने अभी तक लगाए है. इसी बीच आरसीबी ने सोमवार को घोषणा की कि श्रीलंकाई क्रिकेटर वैनिंदु हसारंगा और दुष्मंथा चमीरा को बायो-बबल से रिलीज कर दिया गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए घोषित श्रीलंका टीम के साथ जुड़ना है. 
 

VIDEO:  ​कौन बनेगा T20 लीग का चैंपियन, किसकी दावेदारी है सबसे मज़बूत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: