
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2021) में रविवार को शुरू हुए प्ले-ऑफ मुकाबलों का रोमांचक दौर शुक्रवार को शुरू हुआ. और इसी कड़ी में आज विराट की आरसीबी और किंग खान की केकेआर आज इलिमनेटर मुकाबले में आमने-सामने होंगे. मतलब आज जो भी हारेगा, उसका बोरिया-बिस्तर टूर्नामेंट से बंध जाएगा. कुल मिलाकर फैंस इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं और सभी मानकर चल रहे हैं कि आज भी करोड़ों फैंस को रोमांच की कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलेगी, जैसी दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई के बीच खेले गए पहले प्ले-ऑफ मैच में देखने को मिला.
बहरहाल, हम आपके लिए लेकर आए हैं इस मुकाबले की वह दस अहम बातें, जो आप नहीं ही जानते होंगे, चलिए बारी-बारी से जान लीजिए
1. यह पहला मौका होगा, जब केकेआर और आरसीबी प्ले-ऑफ में भिड़ने जा रहे हैं. आज का मुकाबला कप्तान विराट के लिए आरसीबी के लिए बतौर कप्तान आखिरी मैच भी हो सकता है. अगर आरसीबी की विदायी हो जाती है, तो उसका सफर खत्म हो जाएगा. कोहली पहले ही कह चुके हैं कि जारी आईपीएल बतौर कप्तान उनका आखिरी संस्करण है.
2. दोनों टीमों ने अभी तक जितने मुकाबले एक-दूसरे के खिलाफ खेले हैं, उसमें से आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं, तो केकेआर ने 15. मतलब मामला लगभग फिफ्टी-फिफ्टी जैसा ही है.
3. जारी टूर्नामेंट में एबीडि विलियर्स को लेफ्टआर्म स्पिनरों ने तीन बार आउट किया है. और इस दौरान एबी ने 27 गेंद खेलकर सिर्फ 21 रन बनाए. ऐसे में एबी को आज शाकिब-अल-हसन से सावधान रहना होगा. अगर आंद्रे रसे फिट नहीं हुए, तो शाकिब एक अच्छा विकल्प हैं
4. आरसीबी ने यूएई में खेले सात मैचों में पावर-प्ले में सिर्फ एक ही विकेट चटकाया है. मतलब यह है कि अगर आज भी यह सिलसिला जारी रहा, तो टीम विराट के लिए मुश्किल होगी.
ये भी पढ़ें
DC vs CSK Qualifier 1: ऋषभ पंत ने एक हाथ से जड़ा छक्का, तो झूम उठा सोशल मीडिया'
Iआईसीसी ने किया साफ, अगर कोई खिलाड़ी टी20 विश्व कप में Covid-19 पॉजिटिव निकला, तो क्या निर्णय होगा
IPL 2021: सहवाग का मुंबई को सुझाव, अगले साल मेगा नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करें
T20 World Cup: जयवर्द्धने की सलाह पर श्रीलंका ने किए विश्व कप टीम में 3 बदलाव, फाइनल 15 नाम घोषित
5. पिछले पांच मैचों में आरसीबी के मैक्सेवल ने चार अर्द्धशतक बनाए हैं.
6. सुनील नरेन अभी तक 9 प्ले-ऑफ मैच खेल चुके हैं. और टूर्नामेंट के आखिरी दौर में उनका प्रदर्शन बहुत ही निम्नस्तरीय रहा है. इस दौर में उनके खाते में सिर्फ चार विकेट हैं, तो बल्ले से उनका औसत 8.60 का रहा है.
7. आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने यूएई चरण के सात मैचों में दो अर्द्धशतक से केवल 168 ही रन बनाए हैं. शुरुआती तीन मैचों में दो अर्द्धशतक उन्होंने बनाए, तो आखिरी चार मैचों में कोहली सिर्फ 59 रन बना चुके हैं. कोहली का स्ट्राइक-रेट 117.48 का रहा है.
8. इस मुकाबले में केकेआर के लिए सबसे बड़ी चिंता आंद्रे रसेल की फिटनेस है. मैच से पहले रसेल का फिटनेस टेस्ट होगा. और रसेल पास नहीं कर पाते हैं, तो फिर शाकिब-अल हसन को जगह दी जाएगी.
9. शारजाह में जिस भी टीम ने पावर-प्ले में ज्यादा रन बनाए हैं, वही टीम मैच जीतती रही है. शुरुआती छह ओवरों में रन बनाना आसाम रहा है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस भुनाना चाहंगी
10. आरसीबी के मोहम्मद सिराज टी20 में अपने 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं. वह अभी तक 81 मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं.
VIDEO: कौन बनेगा T20 लीग का चैंपियन, किसकी दावेदारी है सबसे मज़बूत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं