
वीरवार को आईपीएल में मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में वह नजारा देखने को मिला, जो टूर्नामेंट के इतिहास में बमुश्किल ही देखने को मिला. दरअसल पारी के छठे ही ओवर में गुजरात के बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Mathew Wade) को पार्टटाइमर ग्लेन मैक्सवेल ने अपना शिकार बना लिया. मैथ्यू वेड स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इस पर मैथ्यू वेड ने तुरंत ही रिव्यू लेने में देर नहीं लगायी, लेकिन जब वेड रिव्यू में भी आउट करार दिए गए, तो फिर उनका सारा गुस्सा अपने हेलमेट और बल्ले पर फूटा. आउट होने के बाद मैथ्यू वेड निराशा में गर्दन हिलाते हुए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद वेड ने पहले अपना हेलमेट बहुत ही बुरी तरह से जमीन पर दे मारा. और फिर बल्ले को भी उन्होंने जमीन पर पटक दे मारा. बल्ले का तो पता नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि जिस तरह उन्होंने हेलमेट पटका, उससे जरूरत इसे खासा नुकसान हुआ होगा.
यह भी पढ़ें: रॉयल्स के कीवी खिलाड़ियों ने ज्वाइन किया 'Dhoom Dhadaka Band', Video देख आप नहीं रोक पाएंगे हंसी
Why Wade is unhappy?#RCBvGT #RCBvGT #GTvsRCB #matthewwade @gujarat_titans @RCBTweets pic.twitter.com/cq0LYUqqiv
— Hiteshsinh Bhoiraj (@HiteshsinhBhoi1) May 19, 2022
दरअसल वेड को भरोसा था कि वह आउट नहीं हैं और गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर पैड से लगी थी, लेकिन यह रिव्यू सिस्टम का मानना नहीं था. वेड का विश्वास रिव्यू सिस्टम पर खरा नहीं उतरा. और ऋद्धिमान साहा के हाथों पहले ही अपनी विकेटकीपर के रूप में जगह गंवा चुके वेड को जब दोबारा बतौर बल्लेबाज खिलाया गया, तो इस बार जब वह अच्छी पारी खेलते दिख रहे थे, तो वह एलबीडबल्यू आउट हो गए.
यह भी पढ़ें: कोहली ने की राशिद खान की नकल, बोले- "ये भाई साहब अलग ही खेलते हैं"
अब जब मैथ्यू वेड की ड्रेसिंग रूम में इस "तोड़-फोड़" की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, तो यह देखने वाली बात होगी कि मैच रेफरी उनकी फैसले पर नाराजगी और इस बर्ताव के लिए उनके खिलाफ क्या कार्रवायी करते हैं. सोशल मीडिया पर मैथ्यू वेड की इस हरकत का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरहल हो रहा है. फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं.
फैंस को वेड से सहानुभूति भी है
Gotta feel sad for him
— ???????????????????????????? (@its_krishan_) May 19, 2022
Matthew Wade #RCBvGT #RCB #GT #IPL2022 #MatthewWade pic.twitter.com/X7dKpIJklx
कहीं विराट के शब्दों से गुस्सा कई गुना नहीं बढ़ गया
Who knows that feelings more than Virat ????#RCBvsGT #ViratKohli #matthewwade https://t.co/HgakrDA0a0
— P R A T H A M I N G A L E (@ingale_pratham_) May 19, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं