विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2023

RCB vs DC : दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांचवीं हार, बैंगलोर ने 23 रन से दी मात

IPL 2023, RCB vs DC : आईपीएल 2023 के 20वें मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया है.

RCB vs DC :  दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांचवीं हार, बैंगलोर ने 23 रन से दी मात
RCB vs DC: आरसीबी और दिल्ली के बीच अहम मुकाबला

IPL 2023, RCB vs DC : आईपीएल 2023 के 20वें मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया है. बैंगलोर के दिए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 151/9 रन ही बना सकी. दिल्ली की आईपीएल में ये लगातार पांचवीं हार है. दिल्ली की टीम बल्लेबाज़ी करते हुए शुरू से ही  बैकफुट पर नज़र आई. लगातार विकेट गिरते रहे और टीम इन झटकों से आखिर तक उबर ही नहीं पाई. टीम के लिए सबसे ज़्यादा 50 रन मनीष पांडे ने बनाए. बैंगलोर के लिए विजयकुमार वैशाक ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकट चटकाए.

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 174/6 रन बनाए थे. आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. वहीं महिपाल लोमरोर ने 26 व ग्लेन मैक्सवैल ने 24 रनों की पारियां खेलीं. इसके अलावा दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल व ललित यादव को 1-1 विकेट मिला. 

स्कोरकार्ड- बेंगलोर बनाम दिल्ली, आईपीएल 2023

आरसीबी प्लेइंग XI

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI

डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान

IPL 2023 Live Score Updates Between Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals, straight from M.Chinnaswamy Stadium and Bengaluru 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com