
IPL 2023, RCB vs MI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच 2 अप्रैल को मुकाबला खेला जाना है, दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोड़ लगायेंगी,लेकिन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शुक्रवार से अहमदाबाद में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. Cricket.com.au की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेजलवुड (josh Hazlewood miss ipl matches) को टी20 टूर्नामेंट में बाद के मुकाबलों में खेलने की उम्मीद है. 32 वर्षीय हेजलवुड वर्तमान में एक अकिलिस (Achilles) की समस्या से उबर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर रहना पड़ा था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि हेजलवुड (josh Hazlewood) आईपीएल (IPL 2023) में भाग लेने का फैसला करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से सलाह लेंगे.
एक अन्य बड़ी खबर में हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell missed some ipl matches), जो इस महीने की शुरुआत में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो एकदिवसीय मैचों में चूक गए थे, उनका भी बेंगलुरू में 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आरसीबी (RCB) के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है क्योंकि वह अभी तक पैर की चोट से उबर नहीं पाए हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* Virat Kohli के 10वीं क्लास में आए थे इतने नंबर, मार्कशीट देखकर आप हो जायेंगे हैरान, कैप्शन में लिखी ये बात
* ये गेंदबाज़ पूरी करेगा चोटिल Jasprit Bumrah की कमी, सितारों से सजी MI टीम की ये है कमजोर और मजबूत कड़ी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं