विज्ञापन

आईपीएल 2025 में कौन होगा आरसीबी का नया कप्तान ? कोच एंडी फ्लावर ने बताया

Andy Flower react on RCB New captain in IPL 2025, आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला कप्तान कौन होगा. क्या कोहली को फिर से कप्तान बनाया जाएगा. इसको लेकर कोच एंडी फ्लॉवर ने रिएक्ट किया है.

आईपीएल 2025 में कौन होगा आरसीबी का नया कप्तान ? कोच एंडी फ्लावर ने बताया
Andy Flower Big Statement on RCB New captain for IPL 2025

Andy Flower on RCB captain in IPL 2025: आरसीबी का अगला नया कप्तान कौन होगा. इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियली ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन फैन्स सोशल मीडिया पर विराट कोहली को आरसीबी के कप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं. ऐसे में अब टीम के कोच एंडी फ्लॉवर ने आरसीबी के नए कोच को लेकर बात की है. बता दें कि पिछले सीजन फाफ डुप्लेसिस टीम के कोच थे. लेकिन मेगा ऑक्शन में डुप्लेसिस को आरसीबी ने नहीं खरीदा जिससे ये कयास लगने लगे कि फ्रेंचाइजी अब नए कप्तान के साथ अगले आईपीएल सीजन  में उतरने वाली है. कयास ये भी लग रहे हैं कि कोहली को फिर से आरसीबी की कप्तानी दी जाएगी. 

वहीं, अब  कोच एंडी फ्लॉवर ने इस बातों पर रिएक्ट किया है. स्पोर्ट्स तक के साथ एक इंटरव्यू में, आरसीबी के क्रिकेट निदेशक, मो बबत ने कहा कि, "फेंचाइजी ने आगामी सीज़न के लिए कप्तानी पर अभी तक फैसला नहीं किया है. एंडी फ्लावर ने यह भी दोहराया कि कप्तान के रूप में कोहली की वापसी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है".  कप्तानी के फैसले के बारे में पूछे जाने पर, फ्लावर ने कहा, "आपको अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा करनी होगी,  हम एक नए सीजन में कदम रख रहे हैं, तीन साल की यात्रा की शुरुआत होनी है, और मेरा मानना ​​है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, इंतजार बढ़ती जाएगी." कोच फ्लॉवर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "आप मुझसे जितनी बार चाहें पूछ सकते हैं, लेकिन अबतक कप्तानी को लेकर चर्चा नहीं हुई है."

बता दें कि विराट कोहली ने साल 2021 सीज़न के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. आईपीएल 2023 के दौरान कोहली ने चार मैचों में कप्तानी की भूमिका निभाई थी. जब फाफ चोटिल हो गए थे .आरसीबी के साथ कोहली की नेतृत्व यात्रा 2011 में शुरू हुई और 2013 में स्थायी हो गई थी.  साल 2016 में कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुंचाया और 2021 सीज़न के बाद उन्होंने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: