
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली की रणनीति के तहत पांच साल पहले नया सपोर्टिंग स्टॉफ नियुक्त किया था. इसके तहत डायरेक्ट ऑफ क्रिकेटर माइक हेसन और संजय बांगड़ को कोच के रूप मे जोड़ा गया था, लेकिन पिछले पांच साल में टीम के हालात नहीं सुधरे हैं. न ही RCB का खिताबी सूखा खत्म हो सका, तो इस साल तो प्रदर्शन का ग्राफ और भी बदतर हो गया. और यही वजह है कि अब RCB ने इन दोनों से अलग होने का फैसला किया है. मतलब यह है कि अब अगले सीजन के लिए नए कोचिंग स्टॉफ को नियुक्त किया जाएगा.
"आप खुश हो पापा..", यशस्वी जायसवाल ने पिता से video call पर की बात, आंखों से निकल आए थे आंसू
सूत्रों से मिली जानकारी और रिपोर्ट के अनुसार मैनेजमेंट अभी भी एक भी खिताब न जीत पाने से निराश है. और खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए RCB प्रबंधन अब नए सिरे से आक्रामक रणनीति बनाने जा रहा है. इसी के तहत अब मैनेजमेंट नए कोचिंग स्टॉफ की तलाश में है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि प्रबंधन बॉलिंग कोच एडम ग्रिफिथ को बनाए रखेगा या नहीं.
हेसन 2019 में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और साइमन काटिच के आईपीएल 2022 से पहले निजी कारणों से हटने के बाद बांगड़ को यह जिम्मेदारी दी गई थी. विराट कोहली के जोर देने पर इन दोनों को टीम से जोड़ा गया था. इन दोनों खासकर संजय बांगड़ की कोहली के साथ बहुत ही ज्यादा छनती थी. लेकिन एक बेहतरीन तिकड़ी भी आरसीबी का खिताबी सूखा खत्म नहीं कर सकी.
अब फ्रेंचाइजी ऐसे कोच की तलाश में है, जो नए विचारों के साथ एक ठोस प्लान प्रबंधन के सामने रख सके. इस साल तो हाल ऐसा रहा कि RCB प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी. और इससे फैंस बहुत ही ज्यादा निराश देखे गए. वैसे यह भी साफ नहीं है कि RCB विदेशी कोच नियुक्त करेगा या उसकी पसंद कोई भारतीय कोच है. वैसे आरसीबी के अलावा बाकी टीमों ने भी नया स्टॉफ नियुक्त करना शुरू कर दिया है. हाल ही में LSG ने एंडी फ्लॉवर का अनुबंध खत्म होने पर जस्टिन लैंगर को हेड कोच नियुक्त किया. एंडी फ्लॉवर आईपीएल की किसी दूसरी टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते है.
--- ये भी पढ़ें ---
* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* 'भारी भरकम' गेंदबाज की फिरकी पर नाचे कोहली, चकमा खाकर ऐसे हुए आउट, निराशा से देखते रह गए, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं