
WPL 2023: न्यूजीलैंड महिला टीम के वर्तमान कोच ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को अगले महीने होने वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. सॉयर द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स के वर्तमान कोच भी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के सहायक कोच होने के अलावा महिला बिग बैश लीग (WBBL) में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है.
Director of Cricket Operations Mike Hesson introduces RCB's coaching staff ahead of the inaugural #WPL edition.#PlayBold @CoachHesson pic.twitter.com/pApPk9v50M
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 15, 2023
आरसीबी (RCB) के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) ने टीम के ट्विटर हैंडल पर डाले वीडियो में कहा, ‘‘उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन विश्व कप जीते हैं. एक तेज गेंदबाजी विशेषज्ञ, उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के साथ बीबीएल खिताब भी जीता है. उनकी टीम ने द हंड्रेड के फाइनल में भी जगह बनाई.''
He's one of the most highly respected minds in the women's game, a proven winner and a shrewd tactician! 👏
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 15, 2023
Lead us, Ben! 🙌#PlayBold #WeAreChallengers #WPL2023 pic.twitter.com/snE7hnvCGx
हेसन ने कहा, ‘‘वह 20 से अधिक वर्षों से महिला क्रिकेट से जुड़े हैं और महिलाओं के खेल को अच्छी तरह से जानते हैं, खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं. वह नीलामी से पहले हमारी तैयारियों में भी शामिल रहे हैं.'' सॉयर की सहायता मालोरन रंगराजन (Malolan Rangarajan) (सहायक कोच और स्काउटिंग प्रमुख), वीआर वनिता (Vanita) (स्काउट और क्षेत्ररक्षण कोच) और आरएक्स मुरली (Murli) (बल्लेबाजी कोच) होंगे.
🚨 Women's Team Support Staff 🚨
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 15, 2023
Meet the backstage heroes who's going to be around to help our Royal Challengers achieve peak performance in the inaugural #WPL season. 👏🙌#PlayBold #WeAreChallengers #WPL2023 pic.twitter.com/6Fmqxb97Xr
टूर्नामेंट के लिए टीम मैनेजर और डॉक्टर डॉ हरिनी होंगी जबकि नवनीता गौतम (हेड एथलेटिक थेरेपिस्ट), हुजेफा तालिब (स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच), सब्यसाची साहू (मुख्य फिजियो) और सौम्यदीप पायने (संचालन प्रमुख) अन्य सहायक कर्मचारी हैं. इससे पहले आरसीबी ने बुधवार को ही दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को मुंबई में चार से 26 मार्च तक होने वाले डब्ल्यूपीएल के लिए टीम का मार्गदर्शक नियुक्त किया.
One of the most successful female athletes in the country and a perfect role-model for our women cricketers ahead of the inaugural #WPL. 🫡
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 15, 2023
We're proud to have you around @MirzaSania.#PlayBold #WeAreChallengers #ItsHerGameToo #SheIsBold pic.twitter.com/sEg2JM8975
आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत पांच मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं