विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2023

WPL 2022: स्मृति मंधाना को RCB ने 3.40 करोड़ रूपए में खरीदा था, अब बनाया टीम का कप्तान

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की फ्रेंचाइजी आरसीबी (RCB) ने दिग्गज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को टीम को कप्तान बनाया है.

WPL 2022: स्मृति मंधाना को RCB ने 3.40 करोड़ रूपए में खरीदा था, अब बनाया टीम का कप्तान
स्मृति मंधाना बनी आरसीबी की कप्तान

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की फ्रेंचाइजी आरसीबी (RCB) ने दिग्गज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को टीम को कप्तान बनाया है. आरसीबी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.आरसीबी की ओर से ट्वीट किया गया और कैप्शन में लिखा गया, ' एक नंबर 18 से दूसरे नंबर तक, एक कप्तान से दूसरे कप्तान तक, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस महिला प्रीमियर लीग के लिए आरसीबी की कप्तान - अब स्मृति मंधाना की घोषणा करते हैं.'

दूसरी ओर आरसीबी ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेलने वाली भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को  आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए अपना मार्गदर्शक बनाया था. 

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है. WPL 2023 का पहला मैच चार मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल 26 मार्च को होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को यह घोषणा की.

पहली बार आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिनमें लीग चरण के 20 तथा एलिमिनेटर और फाइनल शामिल है. ब्रेबोर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में समान 11-11 मैच खेले जाएंगे.
--- ये भी पढ़ें ---

* "'चल पठान आउट करके दे', किंग कोहली ने जडेजा को विकेट लेने के लिए खास अंदाज में चीयर कर उकसाया, देखें Video
* विकेट गिरने का जश्न मनाते हुए अश्विन ने मोहम्मद शमी के कान पकड़ लिए, गेंदबाज के रिएक्शन ने लूटी महफिल, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: