विज्ञापन
This Article is From May 24, 2023

Ravindra Jadeja के ट्वीट ने मचाई खलबली, तो फैंस ने लगाई गुहार, RCB में आ जाओ जड्डू

Ravindra Jadeja Upstox Tweet Viral: जडेजा ने गुजरात के खिलाफ 16 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और गेंदबाज़ी में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए थे.     

Ravindra Jadeja के ट्वीट ने मचाई खलबली, तो फैंस ने लगाई गुहार, RCB में आ जाओ जड्डू
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Upstox Tweet Viral: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले क्वालीफ़ायर मुकबले में चेन्नई ने गुजरात (CSK vs GT) को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. चेन्नई ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी की और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये. जवाब में गुजरात की टीम 10 विकेट पर मात्र 157 रन ही बना सकी. मैच समाप्ति के बाद प्राइज सेरेमनी के दौरान चेन्नई के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को 'अपस्टोक्स मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ़ द मैच' (Upstox Most Valuable player of the match) के पुरस्कार से नवाजा गया.

जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमे जडेजा ने लिखा, 'अपस्टॉक्स जानता है लेकिन..कुछ प्रशंसक नहीं 🤣' जडेजा के इस ट्वीट के बाद से ही उसपर फैंस लगातार रीट्वीट कर रहे है और इसी के साथ #CometoRCB देखते ही देखते ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

जडेजा ने गुजरात के खिलाफ 16 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और गेंदबाज़ी में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए थे.     

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK vs GT: धोनी ने मैदान पर अंपायर को बनाया 'बेवकूफ', 4 मिनट तक रुका खेल, फिर पलट दी बाज़ी"
* बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है Mumbai Indians!, Eliminator में कैसी दिखेगी LSG?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: