
Ravindra Jadeja record : Chennai Super Kings ने Royal Challengers Bengaluru को आईपीएल 2024 के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया. सीएसके की जीत में सर रविंद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया. दरअसल, आईपीएल में सफल रन चेज में सबसे ज्यादा बार नाबाद पवेलियन लौटने के मामले में जडेजा ने धोनी की बराबरी कर ली है. बता दें कि ऐसा 27वीं बार हुआ है, जब जडेजा चेन्नई के सफल रन चेज के दैरान नाबाद रहकर पवेलियन लौटे हैं. इतनी ही बार धोनी भी अबतक यह कारनामा कर चुके हैं. इस कारनामें के अलावा जडेजा ने आईपीएल में अपने 100 छ्क्के भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा कर जडेजा ने पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के आईपीएल रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आईपीएल में एडम गिलक्रिस्ट ने 92 छक्के लगाए थे.जडेजा उनसे काफी आगे निकल आए हैं. अब जडेजा के पास आने वाले समय में सहवाग को पछाड़ने का मौका होगा.
ये भी पढ़े- "भाई ऋतुराज का भी चेहरा दिखा दो...", चेन्नई का कप्तान कौन है, वीरेंद्र सगहवाग हो गए कंफ्यूज, रिएक्शन ने मचाई धूम
सहवाग ने आईपीएल में कुल 106 छक्के लगाए हैं. वहीं, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 357 छक्के लगाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 257 छक्के आईपीएल में अबतक लगा चुके हैं. एबी डिविलियर्स ने 251 छक्के लगाए हैं. धोना के नाम आईपीएल में कुल 239 छ्क्के लगाने का कमाल अबतक दर्ज है. इसके अलावा कोहली ने अबतक 235 छक्का आईपीएल में उड़ा चुके हैं.
मैच की बात करें तो पहले सीएसके के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (29 रन देकर चार विकेट) ने अपनी 'वैरिएशन' से चार विकेट झटककर आरसीबी को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन अनुज रावत (48 रन) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 38 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी से आरसीबी छह विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाने में सफल रही.
सीएसके को दबाव में लाने के बावजूद आरसीबी चेन्नई को जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाई. सीएसके ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर अपने नये कप्तान रूतुराज गायकवाड़ को जीत से शुरूआत करायी. शिवम दूबे (28 गेंद में नाबाद 34 रन) और रविंद्र जडेजा (17 गेंद में नाबाद 25 रन) पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़कर सीएसके को जीत तक ले गये.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पहले ही मुकाबले में किंग कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं