विज्ञापन

IND vs NZ: रविंद्र जडेजा इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही बनाएंगे महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट होगा हैरान

Most wickets in career in Tests - Bowling records, भारत के सर रविंद्र जडेजा के पास एक खास रिकॉर्ड करने का मौका होगा. जडेजा तीन विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे.

IND vs NZ: रविंद्र जडेजा इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही बनाएंगे महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट होगा हैरान
Ravindra Jadeja vs Zaherr Khan Most wickets in career in Tests

Ravindra Jadeja record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरी और आखिरी मैच  एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच काफी अहम है. पिछले दोनों टेस्ट में मिली हार ने भारतीय टीम के लिए खतरा पैदा कर दिया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में भारत को सीरीज का तीसरा मैच जीतना होगा. बता दें कि वानखेड़े में भारत के रविंद्र जडेजा के पास जहीर खान को पछाड़ने का मौका होगा. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: "यदि भारतीय टीम नहीं आई तो...", पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने ऐसा बयान देकर चौंकाया

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जडेजा, पूर्व दिग्गज जहीर खान से आगे निकलने से केवल तीन विकेट दूर हैं. अब यदि तीसरे टेस्ट में जडेजा तीन विकेट लेने में सफल रहते हैं तो जहीर से आगे निकल जाएंगे. टेस्ट में जहीर खान ने 311 विकेट लिए हैं. तो वहीं  जडेजा के नाम वर्तमान में 309 विकेट दर्ज है.

इशांत शर्मा ने भी टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं. यानी जडेजा तीन विकेट लेते ही एक साथ इशांत शर्मा और जहीर खान को पछाड़ देंगे. ऐसा करते ही जडेजा भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे. 

इस समय भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर अश्विन हैं जिनके नाम 533 विकेट दर्ज है. इसके बाद तीसरे नंबर पर कपिल देव हैं. कपिल ने अपने टेस्ट करियर में 434 विकेट लिए थे. इसके बाद हरभजन सिंह का नंबर आता है. भज्जी ने अपने टेस्ट करियर में 417 विकेट लिए हैं. 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टेस्ट मे ं310 विकेट अर्जित किए हैं. यानी दो विकेट लेने के बाद जडेजा, ब्रेट ली से भी आगे निकल जाएंगे. 

वानखेड़े में कैसा है भारत का रिकॉर्ड (IND: Wankhede Stadium, Mumbai Cricket Ground Records)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने अबतक 26 टेस्ट मैच जीते हैं जिसमें 12 में जीत और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 7 टेस्ट मैच ड्रा रहे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: