विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2023

Ravindra Jadeja ने T20 में रचा इतिहास, भारत की ओर से ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर बने

Ravindra Jadeja record In T20 Cricket:  भले ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और धोनी (MS Dhoni) ने ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Ravindra Jadeja ने T20 में रचा इतिहास, भारत की ओर से ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर बने
जडेजा ने रचा इतिहास

Ravindra Jadeja record In T20 Cricket:  भले ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और धोनी (MS Dhoni) ने ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एक ओर जहां धोनी ने आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं जडेजा ने अपने टी-20 करियर में 200 विकेट हासिल कर लिए. मैच में सैमसन को बोल्ड करने के साथ ही जडेजा ने टी-20 करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए. बता दें कि जडेजा भारत की ओर से टी-20 में 200 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले 9वें गेंदबाज हैं. इसके अलावा जडेजा भारत के पहले ऐसे बाएं हाथ के स्पिनर हैं जिन्होंने टी-20 में 200 विकेट हासिल करने का कमाल किया है. वैसे, जयदेव उनादकट ने टी-20 में अबतक 210 विकेट चटकाए हैं लेकिन वो तेज गेंदबाज की श्रेणी में आते हैं. 

T-20 क्रिकेटर में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
युजवेंद्र चहल- 307 विकेट
आर अश्विन - 291 विकेट
पीयूष चावला - 280 विकेट
अमित मिश्रा - 275 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 258विकेट
जसप्रीत बुमराह - 256 विकेट
हरभजन सिंह - 235 विकेट
जयदेव उनादकट - 210 विकेट
रवींद्र जडेजा - 200 विकेट

जडेजा ने IPL में की अश्विन की बराबरी

इसके अलावा सीएसके की ओर से आईपीएल में खेलते हुए जडेजा ने 120 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा कर जडेजा ने अश्विन की बराबरी कर ली है. बता दें कि अश्विन भी आईपीएल में सीएसके की ओर से खेल चुके हैं. साल 2009 से लेकर 2015 के बीच अश्विन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेले थे. इस दौरान भारतीय स्पिनर ने 121 मैच में 120 विकेट हासिल किए थे. वहीं, जडेजा ने सीएसके के लिए 160 आईपीएल मैच में 120 विकेट लेने का कमाल किया है. 

राजस्थान के खिलाफ मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से राजस्थान ने चेन्नई सुपरकिंग्स को IPL 2023 मुकाबले में 3 रन से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया.

रॉयल्स के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (50) के अर्धशतक के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) (17 गेंद में नाबाद 32, एक चौका, तीन छक्के) और रविंद्र जडेजा (15 गेंद में नाबाद 25, एक चौका, दो छक्के) के बीच सातवें विकेट की पांच ओवर में 59 रन की अटूट साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 172 रन ही बना की. (इनपुट भाषा) 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब धोनी को यार्कर में फंसाया, राजस्थान ने 15 साल बाद किया किला फतह
* IPL 2023: संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: