
Ravindra Jadeja: साउथ अफ्रीका (IND vs SA) ने भारत को हराकर धमाका कर दिया. भारत की टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अबतक एक भी मैच नहीं हारी है. भारतीय टीम ने 8 मैच में 8 मैच जीतने का कमाल कर दिखाया है. अब भारतीय टीम अपना अगला मैच 12 नवंबर को खेलने वाली है. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में कोहली ने शानदार 101 रन की पारी खेली, कोहली का यह वनडे में 49वां शतक था. वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने मे सफल रहे. मैच के बाद जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात की और कई मजेदार सवाल के जवाब दिए.
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया और पूछा कि, "एक मिनट के लिए अगर आप कप्तान की तरह खुद समझे और आपकी टीम में आपके जैसा खिलाडी हो, जो हर मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी कर रहा है और 50 से कम रन भी दे रहा है. बैटिंग भी कर रहा है और फील्डिंग भी कर रहा है, आप कितने खुश होंगे. " इस सवाल का जवाब देते हुए जडेजा ने मजेदार अंदाज में कहा, "देखों मैं खुश तो बहुत हूं, कैप्टन की बात कही तो मैं तो पहले मैच से ही कैप्टन की तरह ही सोचता हूं मगर अभी तक बना नहीं हूं वो अलग बात है, लेकिन बतौर ऑलराउंडर का किरदार यही होता है कि, "मैच में ऐसी मुश्किल परिस्थिती हो तो आपको 30-से 40 रन बनाने पड़ते हैं और टीम को जब जरूरत हो तो आपको विकेट लेकर देना होता है. आप वहां एक दो विकेट लेकर पूरा मैच बदल सकते हैं. यही एक अच्छे ऑलराउंडर का रोल होता है".
यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल
जडेजा ने आगे कहा कि, "कोशिश मैं यही करता हूं कि बेहतरीन परफॉर्मेंस अपने टीम के लिए दूं, हर एक डिपार्टमेंट में मैं अपने टीम के लिए अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहता हूं. जब टीम को जरूरत हो तो मैं टीम के लिए हमेशा तैयार रहूं". वहीं, जडेजा ने कहा कि फील्डिंग में मुझसे भी कैच छूट सकते हैं लेकिन मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मेरे पास कैच आए तो उसे जाने न दूं"
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 243 रनों से जीत हासिल की. जडेजा ने 5 विकेट मिला. भारतीय टीम की ओर सेस विराट कोहली ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार 101 रन बनाए थे. कोहली का वनडे में यह 49वां शतक था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं