
अब आप यह तो जानते ही हैं कि मैदान पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी तलवारबाजी के लिए कितने प्रसिद्ध हैं!! चौंकिए नहीं! हम उस तलवारबाजी की बात कर रहे हैं, जो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अक्सर अर्द्धशतक बनाने या कोई बेहतरीन पारी खेलने के बाद बल्ले से करते हैं! बल्ले से यह तलवारबाजी जडेजा की पहचान बन चुका है. जडेजा का यह अंदाज प्रशंसकों को काफी भाता है और कमेंटेटर सहित बाकी लोग इस पर अच्छी चर्चा भी करते नजर आते हैं. बहरहाल, अब लॉकडाउन में रवींद्र जडेजा जब असल तलवार के साथ तलवारबाजी करते दिखाई पड़े, तो यह उनके खिलाफ गया.
A “SWORD” MAY LOOSE IT'S SHINE,BUT WOULD NEVER DISOBEY IT'S MASTER #rajputboy pic.twitter.com/kKyKQ9vSWk
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) April 12, 2020
जडेजा ने तलवार के साथ एकदिन पहले रविवार को अपना कौशल दिखाते हुए वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. जडेजा ने मैसेज लिखा, 'एक तलवार अपनी चमक खो सकती है, लेकिन यह हमेशा अपने मालिक का कहना मानती है.' जडेजा के इस वीडियो को करीब एक लाख लोग अभी तक लाइक कर चुके हैं, तो करीब ग्यारह हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.
बहरहाल, ऐसे भी लोग रहे, जिन्होंने उनकी तलवारबाजी को बिल्कुल भी पसंद तो नहीं ही किया, साथ ही कुछ कड़े सवाल भी जडेजा से कर डाले. जाहिर है कि इन सवालों के बाद जडेजा अगली बार इस तरह का वीडियो पोस्ट करने से पहले कई बार सोचेंगे.
देखिए इस महिला प्रशंसक ने जड़ेजा पर कैसा तीखा और गहरा तंज कसा है!
Feel ashamed to be Rajput @imjadeja,
— Poonam punekar (@PunekarPoonam) April 12, 2020
You lost to Ghazni, lost to Ghuri, lost to Khilji, lost to Babur, lost to Akbar, lost to the Marathas, and keeled over before the British.
यह प्रशंसक उदाहरण दे रहा है कि राजपूतों का हर लड़ाई में क्या हाल हुआ !
Rajputs in every battle they have fought till date...pic.twitter.com/1AWqkPectr
— Rofl Republic (@i_theindian) April 12, 2020
यह एक और ट्रोलर हैं, जिन्होंने जडेजा पर शब्दों के साथ तस्वीर बाण चलाया है !
— Double H(@fibruary29) April 12, 2020
डेविड वॉर्नर भी जडेजा का अंदाज देखकर अपनी हंसी नहीं रोक सके.
Haha how good
— David Warner (@davidwarner31) April 13, 2020
इन भाई साहब के सवालों का भी अध्ययन कर लीजिए
वर्ण व्यवस्था में तलवार रखने का अधिकार सिर्फ आप वीरों को था. क्या आप बताएंगे कि इतिहास में आपने अपनी तलवार से किन्हें हराया. मैं ऑप्शन देता हूं
— نجمل (@najmulmustafa8) April 12, 2020
1. गजनी, गोरी
2. गुलाम वंश
3. खिलजी वंश
4. तुगलक वंश
5. लोधी वंश
6. मराठा
7. अंग्रेज
काश कि आप लोगों की तलवारें ठीक चल रही होतीं!
यह प्रशंसक जडेजा का ध्यान दूसरी ओर दिला रहा है.
भाई घास बहुत बढ़ गयी है बगीचे की..वही काट ले इस तलवार से।????
— Sarcastic Rajiv (@RajivTweets_) April 12, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं