विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

रवींद्र जडेजा ने दिखाई तलवारबाजी, तो ऑलराउंडर को सुनने पड़े ऐसे-ऐसे ताने

जडेजा (Ravindra Jadeja) का यह अंदाज प्रशंसकों को काफी भाता है और कमेंटेटर सहित बाकी लोग इस पर अच्छी चर्चा भी करते नजर आते हैं. बहरहाल, अब लॉकडाउन में रवींद्र जडेजा जब असल तलवार के साथ तलवारबाजी करते दिखाई पड़े, तो यह उनके खिलाफ गया.

रवींद्र जडेजा ने दिखाई तलवारबाजी, तो ऑलराउंडर को सुनने पड़े ऐसे-ऐसे ताने
रवींद्र जडेजा
नई दिल्ली:

अब आप यह तो जानते ही हैं कि मैदान पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी तलवारबाजी के लिए कितने प्रसिद्ध हैं!! चौंकिए नहीं! हम उस तलवारबाजी की बात कर रहे हैं, जो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अक्सर अर्द्धशतक बनाने या कोई बेहतरीन पारी खेलने के बाद बल्ले से करते हैं! बल्ले से यह तलवारबाजी जडेजा की पहचान बन चुका है. जडेजा का यह अंदाज प्रशंसकों को काफी भाता है और कमेंटेटर सहित बाकी लोग इस पर अच्छी चर्चा भी करते नजर आते हैं. बहरहाल, अब लॉकडाउन में रवींद्र जडेजा जब असल तलवार के साथ तलवारबाजी करते दिखाई पड़े, तो यह उनके खिलाफ गया. 

जडेजा ने तलवार के साथ एकदिन पहले रविवार को अपना कौशल दिखाते हुए वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. जडेजा ने मैसेज लिखा, 'एक तलवार अपनी चमक खो सकती है, लेकिन यह हमेशा अपने मालिक का कहना मानती है.' जडेजा के इस वीडियो को करीब एक लाख  लोग अभी तक लाइक कर चुके हैं, तो करीब ग्यारह हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. 

बहरहाल, ऐसे भी लोग रहे, जिन्होंने उनकी तलवारबाजी को बिल्कुल भी पसंद तो नहीं ही किया, साथ ही कुछ कड़े सवाल भी जडेजा से कर डाले. जाहिर है कि इन सवालों के बाद जडेजा अगली बार इस तरह का वीडियो पोस्ट करने से पहले कई बार सोचेंगे. 

देखिए इस महिला प्रशंसक ने जड़ेजा पर कैसा तीखा और गहरा तंज कसा है!

यह प्रशंसक उदाहरण दे रहा है कि राजपूतों का हर लड़ाई में क्या हाल हुआ !

यह एक और ट्रोलर हैं, जिन्होंने जडेजा पर शब्दों के साथ तस्वीर बाण चलाया है !

डेविड वॉर्नर भी जडेजा का अंदाज देखकर अपनी हंसी नहीं रोक सके.

इन भाई साहब के सवालों का भी अध्ययन कर लीजिए 

यह प्रशंसक जडेजा का ध्यान दूसरी ओर दिला रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: