विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

"सबसे लंबे 48 घंटे...", 500 विकेट और अचानक टीम को छोड़कर जाने पर अश्विन की वाइफ ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Ravichandran Ashwin  Wife  Prithi Narayana reaction viral :  अश्विन की वाइफ प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.

"सबसे लंबे 48 घंटे...", 500 विकेट और अचानक टीम को छोड़कर जाने पर अश्विन की वाइफ ने लिखा इमोशनल पोस्ट
Ravichandran Ashwin की वाइफ का रिएक्शन जीत रहा दिल

Ravichandran Ashwin  Wife  Prithi Narayana reaction viral : तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे किए. अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने, कुंबले के बाद अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट में यह कारनामा किया. वहीं, टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना 500वां विकेट हासिल करने के कुछ देर बाद अपनी मां के बीमार होने के कारण तीसरे टेस्ट मैच को बीच में छोड़कर अश्विन अपने घर लौट गए थे. लेकिन फिर टेस्ट मैच के चौथे दिन अश्विन टीम के साथ जड़े थे. वहीं, अब उनकी वाइफ प्रीति नारायण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अश्विन को लेकर बात की है. 

प्रीति ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें लिखा है " 500...हमने हैदराबाद में 500 का पीछा किया, ऐसा नहीं हुआ. वाइजैग में किया, लेकिन नहीं हुआ. तो मैंने खूब सारी मिठाई खरीदी और 499 विकेट पर घर में सभी को दी. 500 आया और शांति से चला गया.अब तक इसका उत्‍साह नहीं.500 और 501 के बीच बहुत कुछ हुआ. हमारी जिंदगी के सबसे लंबे 48 घंटे... मगर यह 500 के बारे में है,और इससे पहले 499 थे.बहुत ही शानदार उपलब्धि..कितने शानदार व्‍यक्ति हैं.. मुझे आप पर गर्व है रविचंद्रन अश्विन.. हम आपसे प्‍यार करते हैं..."

बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक अश्विन को मैच के तीसरे दिन अनुपस्थित रहने पर ‘पेनल्टी टाइम' का सामना नहीं करना पड़ा था. आईसीसी के अनुच्छेद 24.3.2 के अनुसार, ‘‘ अगर खिलाड़ी ने अंपायरों की राय में किसी स्वीकार्य कारण से मैदान छोड़ा है तो इस अनुपस्थिति पर जुर्माना नहीं लगेगा.. इसमें बीमारी या आंतरिक चोट शामिल नहीं है. वहीं, रविवार दोपहर राजकोट पहुंचे अश्विन चायकाल के बाद मैदान पर उतरे थे और गेंदबाजी भी की थी

भारत की सबसे बड़ी जीत

भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया जो टेस्ट में भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत साबित हुई. भारत ने दूसरी पारी में 430/4 रन बनाए थे, जायसवाल ने शानदार 214 रनों की पारी खेली थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com