विज्ञापन

IND vs NZ: 'असली हकदार तो...', आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के विजेता को लेकर दे दिया बड़ा बयान

Ravichandran Ashwin on Champions Trophy 2025 Player of the Tournament: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद जीता खिताब

IND vs NZ: 'असली हकदार तो...', आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के विजेता को लेकर दे दिया बड़ा बयान
Ravichandran Ashwin on Champions Trophy 2025 Player of the Tournament

Ravichandran Ashwin on Champions Trophy 2025 Player of the Tournament: भारत के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम के लिए 'एक्स-फैक्टर' साबित हुए. उनके प्रदर्शन ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चक्रवर्ती पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेले थे, लेकिन जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान रोहित शर्मा व मुख्य कोच गौतम गंभीर के समर्थन का पूरा फायदा उठाया. वरुण चक्रवर्ती शुरुआत में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया.

हालांकि, टूर्नामेंट के अंत में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया, लेकिन अश्विन का मानना है कि यह पुरस्कार चक्रवर्ती को मिलना चाहिए था.  

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर कहा, "मेरे हिसाब से टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती थे. उन्होंने हर मैच नहीं खेला, लेकिन जब भी खेले, बड़ा असर डाला. अगर वह नहीं होते, तो खेल का नतीजा अलग हो सकता था. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से विरोधी टीम को चौंकाया." अश्विन ने खासतौर पर उस गेंद का जिक्र किया जिससे चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को आउट किया. उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती ने शानदार रणनीति अपनाई और अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया.  

इसके अलावा, अश्विन ने भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ की, जिन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड को 251 पर रोक दिया. उन्होंने कहा कि टीम ने यह ट्रॉफी बिना जसप्रीत बुमराह के जीती, जो भारतीय क्रिकेट की गहराई और मजबूती को दिखाता है.   फाइनल के बाद, चक्रवर्ती ने भी स्वीकार किया कि उन्हें इतनी सफलता की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. पिच से ज्यादा स्पिन नहीं मिल रही थी, इसलिए मैंने अनुशासन बनाए रखा और बुनियादी बातों पर ध्यान दिया." टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के चलते वरुण चक्रवर्ती भारत के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: