विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2023

UNEXPECTED ! ये क्या हुआ, अश्विन ने मोहम्मद शमी की 3 गेंद में पलट दिया मैच, हार्दिक पंड्या के उड़ गए होश

Shimron Hetmyer Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में ऐसे-ऐसे मैच हो रहे हैं जो विश्व क्रिकेट को हैरान कर रहे हैं. अब आईपीएल 2023 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने ऐसा कारनामा किया जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है.

UNEXPECTED ! ये क्या हुआ, अश्विन ने मोहम्मद शमी की 3 गेंद में पलट दिया मैच, हार्दिक पंड्या के उड़ गए होश
अश्निन ने पलक झपकते ही बदल दिया मैच

Shimron Hetmyer Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में ऐसे-ऐसे मैच हो रहे हैं जो विश्व क्रिकेट को हैरान कर रहे हैं. अब आईपीएल 2023 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने ऐसा कारनामा किया जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है. गुजरात के खिलाफ मैच में राजस्थान ने एक ऐसा मैच जीता जिसकी उम्मीद करना भी बेवकूफी से कम नहीं थी. पिछले दिनों रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर नामुमकिन को मुमकिन किया था तो वहीं अब शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने गुजरात के खिलाफ मैच में केवल 26 गेंद पर 56 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 3 विकेट से यादगार जीत दिला दी. 

कैसा पलटा मैच, संजू ने लगाए 3 गेंद पर 3 छक्के
एक समय राजस्थान के 3 विकेट 53 रन पर गिर गए हैं. राजस्थान को जीत के लिए अगले 10 ओवर में 124 रन की दरकार थी. क्रीज पर संजू सैमसन और रियान पराग मौजूद थे. हमेशा की तरह रयान पराग असफल रहे और केवल 5 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने. लेकिन संजू सैमसन ने यहां पर मोर्चा संभाले हुए था. सैमसन ने 13वें ओवर में राशिदी की 3 गेंद पर 3 छक्के लगाकर दिखा दिया था कि वो यहां क्या करने आए थे. लेकिन किस्मत सैमसन के साथ नहीं था. फिर 15वें ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन अर्धशतक जमाने के बाद आउट हो गए. अब मैच गुजरात की झोली में फिसलता दिख रहा था. 

Shimron Hetmyer का तूफान
लेकिन अभी तो अहमदाबाद में तूफान आना बाकी थी. हेटमायर बल्लेबाजी करने आए और क्रीज पर आते ही तूफानी अंदाज में बैटिंग करना शुरू कर दिया. शिमरॉन हेटमायर ने गुजरात के सभी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाया था. लेकिन मैच का क्लाइमैक्स बेजोड़ होने वाला था. 

19वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी, हर गेंद पर ड्रामा
6 W 4 6 W 0- इस ओवर में शमी (Mohammed Shami) के सामने कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्हें उम्मीद तक नहीं थी. राजस्थान को जीत के लिए 2 ओवर में 23 रन की दरकार थी. ऐसे में शमी के सामने क्रीज पर ध्रुव जुरेल और हेटमायर की चुनौती थी. इस ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर शमी को हैरान कर दिया. लेकिन शमी ने अगली गेंद पर ध्रुव जुरेलको आउट कर गुजरात खेमे में थोड़ी सी राहत पहुंचाई.

लेकिन ये क्या हुआ
ध्रुव जुरेल के आउट होने के बाद हेटमायर का साथ देने अश्विन आए. अश्विन (Ashwin) ने शमी की जो 3 गेंदें खेली, उसने कुछ ऐसा हुआ जिसने गुजरात के फैन्स की हवा निकाल कर रख दी. दरअसल, अप्रत्याशित रूप से अश्विन ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का लगाकर 2 गेंद पर 10 रन बटोर लिए और मैच को लगभग खत्म कर दिया. लेकिन अगली गेंद पर अश्विन आउट हो गए. एक बार फिर मैच का रोमांच चरम पर पहुंच गया. यहां से अब 7 गेंद पर 7 रन चाहिए थे. आखिरी गेंद पर बोल्ट ने रन नहीं लिया. इस ओवर में आए 16 रन और 2 विकेट गिरे.

आखिरी ओवर में राजस्थान को चाहिए थे 6 गेंद पर 7 रन
गुजरात के कप्तान हार्दिक ने आखिरी ओवर नूर अहमद को दी. पहली गेंद पर हेटमायर ने 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया और अगली गेंद पर छक्का लगाकर मैच 4 गेंद शेष रहते ही खत्म कर दिया. हेटमायर ने 26 गेंद पर 56 रन की पारी खेली और नाबाद रहे. सैमसन ने 32 गेंद पर 60 रन बनाए. हेटमायर को मैच पलटने वाली पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: शमी के खिलाफ 'करामाती' शॉट खेलना बटलर को पड़ा भारी, उड़ गया स्टंप, शमी ने दिया ये रिएक्शन
* सचिन ने आईपीएल का पहला मैच खेले बेटे अर्जुन के लिए लिखा भावुक संदेश, सभी पिताओं को दे रहा प्रेरणा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: