
Shimron Hetmyer Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में ऐसे-ऐसे मैच हो रहे हैं जो विश्व क्रिकेट को हैरान कर रहे हैं. अब आईपीएल 2023 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने ऐसा कारनामा किया जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है. गुजरात के खिलाफ मैच में राजस्थान ने एक ऐसा मैच जीता जिसकी उम्मीद करना भी बेवकूफी से कम नहीं थी. पिछले दिनों रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर नामुमकिन को मुमकिन किया था तो वहीं अब शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने गुजरात के खिलाफ मैच में केवल 26 गेंद पर 56 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 3 विकेट से यादगार जीत दिला दी.
Take a bow, Shimron Hetmyer! What a finish. From 66/4 and needing 112 off 48 balls, Rajasthan Royals have pulled off one of the most remarkable IPL wins 👏👏
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 16, 2023
Incredible Premier League 🔥 #IPL2023 pic.twitter.com/zNqdVYkDSP
कैसा पलटा मैच, संजू ने लगाए 3 गेंद पर 3 छक्के
एक समय राजस्थान के 3 विकेट 53 रन पर गिर गए हैं. राजस्थान को जीत के लिए अगले 10 ओवर में 124 रन की दरकार थी. क्रीज पर संजू सैमसन और रियान पराग मौजूद थे. हमेशा की तरह रयान पराग असफल रहे और केवल 5 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने. लेकिन संजू सैमसन ने यहां पर मोर्चा संभाले हुए था. सैमसन ने 13वें ओवर में राशिदी की 3 गेंद पर 3 छक्के लगाकर दिखा दिया था कि वो यहां क्या करने आए थे. लेकिन किस्मत सैमसन के साथ नहीं था. फिर 15वें ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन अर्धशतक जमाने के बाद आउट हो गए. अब मैच गुजरात की झोली में फिसलता दिख रहा था.
RR after 12 overs:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 16, 2023
112 runs needed from 48 balls, Req RR 14.00
Their batters in the last 8 overs:
Hetmyer - 53 (20), SR 265.00
Samson - 31 (10), SR 310.00
Jurel - 18 (10), SR 180.00
Ashwin - 10 (3), SR 333.33
That's how you do it as a team! #RRvGT pic.twitter.com/dYit44cwkj
Shimron Hetmyer का तूफान
लेकिन अभी तो अहमदाबाद में तूफान आना बाकी थी. हेटमायर बल्लेबाजी करने आए और क्रीज पर आते ही तूफानी अंदाज में बैटिंग करना शुरू कर दिया. शिमरॉन हेटमायर ने गुजरात के सभी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाया था. लेकिन मैच का क्लाइमैक्स बेजोड़ होने वाला था.
Ravi Ashwin tonight:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2023
4,6,W.
- 10 in 3 balls by Ashwin! pic.twitter.com/IeTtXId9Mu
19वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी, हर गेंद पर ड्रामा
6 W 4 6 W 0- इस ओवर में शमी (Mohammed Shami) के सामने कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्हें उम्मीद तक नहीं थी. राजस्थान को जीत के लिए 2 ओवर में 23 रन की दरकार थी. ऐसे में शमी के सामने क्रीज पर ध्रुव जुरेल और हेटमायर की चुनौती थी. इस ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर शमी को हैरान कर दिया. लेकिन शमी ने अगली गेंद पर ध्रुव जुरेलको आउट कर गुजरात खेमे में थोड़ी सी राहत पहुंचाई.
Kya chal raha hain Ahmedabad mein!
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) April 16, 2023
Ashwin scores 10 runs in 2 balls before departing
7 runs
7 balls
3 wickets
LIVE COMMS:
👉 https://t.co/W167QB4bq4 👈 #IPL2023 | #GTvRR pic.twitter.com/4BOpQwKq1D
लेकिन ये क्या हुआ
ध्रुव जुरेल के आउट होने के बाद हेटमायर का साथ देने अश्विन आए. अश्विन (Ashwin) ने शमी की जो 3 गेंदें खेली, उसने कुछ ऐसा हुआ जिसने गुजरात के फैन्स की हवा निकाल कर रख दी. दरअसल, अप्रत्याशित रूप से अश्विन ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का लगाकर 2 गेंद पर 10 रन बटोर लिए और मैच को लगभग खत्म कर दिया. लेकिन अगली गेंद पर अश्विन आउट हो गए. एक बार फिर मैच का रोमांच चरम पर पहुंच गया. यहां से अब 7 गेंद पर 7 रन चाहिए थे. आखिरी गेंद पर बोल्ट ने रन नहीं लिया. इस ओवर में आए 16 रन और 2 विकेट गिरे.
The boys are back! pic.twitter.com/GMlPJpeU5R
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 17, 2023
आखिरी ओवर में राजस्थान को चाहिए थे 6 गेंद पर 7 रन
गुजरात के कप्तान हार्दिक ने आखिरी ओवर नूर अहमद को दी. पहली गेंद पर हेटमायर ने 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया और अगली गेंद पर छक्का लगाकर मैच 4 गेंद शेष रहते ही खत्म कर दिया. हेटमायर ने 26 गेंद पर 56 रन की पारी खेली और नाबाद रहे. सैमसन ने 32 गेंद पर 60 रन बनाए. हेटमायर को मैच पलटने वाली पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: शमी के खिलाफ 'करामाती' शॉट खेलना बटलर को पड़ा भारी, उड़ गया स्टंप, शमी ने दिया ये रिएक्शन
* सचिन ने आईपीएल का पहला मैच खेले बेटे अर्जुन के लिए लिखा भावुक संदेश, सभी पिताओं को दे रहा प्रेरणा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं