विज्ञापन

अश्विन ने मैसेज से स्टाइल में बता दिया कौन है उनका उत्तराधिकारी, सोशल मीडया पर सौंप दी बैटन

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने एक तरह से सेलेक्टरों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस को भी बता दिया है कि विरासत को आगे ले जाने की क्षमता कितनी है

अश्विन ने  मैसेज से स्टाइल में बता दिया कौन है उनका उत्तराधिकारी, सोशल मीडया पर सौंप दी बैटन
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने बहुत ही अहम बात कही है
नई दिल्ली:

Ashiwn's big prediction about successor: हाल ही में संन्यास लेकर सभी को भौंचक्का करने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) फैसले के बाद से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं, अब यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि उनके जाने से एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है. और उनके द्वारा छोड़ी गई भारी-भरकम विरासत को कौन आगे लेकर जाएगा. अश्विन को यह विरासत हरभजन जैसे दिग्गज से मिली थी, जिसे उन्होंने बहुत ही शानदार ऊंचाई दी. जाहिर है कि ऐसे में इस विषय पर चर्चा होना और सवाल उठना स्वाभाविक सी बात है. लेकिन खुद अश्विन ने संन्यास लेने के बाद अप्रत्यक्ष रूप से ही बता दिया कि टीम इंडिया के भविष्य के ऑफ स्पिनर के रूप में किसे देख रहे हैं. और यह कोई और नहीं, बल्कि उन्हीं के ही राज्य से आने वाले वॉशिंगटन सुंदर हैं. 

अश्विन के संन्यास के कुछ देर बाद ही सीनियर साथी के सम्मान में दिल को छू लेने वाला संदेश लिखा था. सुंदर ने लिखा, "साथी खिलाड़ी से अलग आप एक प्रेरणा रहे हैं. एश अन्ना. आपके साथ मैदान और ड्रेसिंग रूम साझा करना एक सम्मान रहा है. एक ही राज्य तमिलनाडु से आते हुए मैं चेपक स्टेडियम के छोरों से देखने से आपके साथ खेलने तक बड़ा हुआ हूं. हर पल मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात रही है. मैदान और इसके बाहर दोनों की सीख वह बातें हैं, जिन्हें मैं हमेशा अपने  साथ रखूंगा. आपकी राह में जो भी आता है, उसकी सफलता और खुशी के लिए मैं शुभकामना देता हूं."

इसके जवाब में अश्विन ने X पर जवाब में लिखा, "थुप्पकिया पुडिंगा वाशी!", "सभी से मिलने के दौरान आपके साथ जो दो मिनट बात हुई, वे मिनट सर्वश्रेष्ठ थे"

बता दें कि अश्विन ने जो शुरुआती शब्द लिखे, वह तमिलनाडु के सुपर स्टार विजय की हालिया रिलीज फिल्म G.O.A.T. फिल्म का मशहूर डॉयलॉग है. "थुपक्किया पुडिंगा" का हिंदी में मतलब इस "बंदूक को पकड़ो" है. और अश्विन ने सार्वजनिक मैसेज के जरिए साफ-साफ बता दिया कि उनका उत्तराधिकारी कौन है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: