टीम इंडिया के कोच रवि शास्‍त्री ने विव रिचर्ड्स के साथ पोस्‍ट किया यह फोटो..

टीम इंडिया के कोच रवि शास्‍त्री ने विव रिचर्ड्स के साथ पोस्‍ट किया यह फोटो..

Ravi Shastri को फिर से भारतीय टीम का मुख्‍य कोच नियुक्‍त किया गया है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • दुनिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाजों में होती थी रिचर्ड्स की गिनती
  • वेस्‍टइंडीज के लिए 121 टेस्‍ट और 187 वनडे मैच खेले
  • आक्रामक बल्‍लेबाजी के कारण बेहद लोकप्रिय थे विव

टीम इंडिया के प्रमुख कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज क्रिकेटर सर विव रिचर्ड्स (Vivian Richards) को 'किंग ऑफ एंटीगा' बताया है. रवि शास्‍त्री को फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्‍त किया गया है. शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने बुधवार को रिचर्ड्स के साथ अपना फोटो पोस्‍ट किया.वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज पर कब्‍जा करने के बाद अब भारत-इंडीज (West Indies vs India) के बीच दो टेस्‍ट मैच की सीरीज का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच एंटीगा में खेला जाएगा.

भारतीय दुल्हन संग शादी के बंधन में बंधे पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली

गौरतलब है कि रिचर्ड्स (Vivian Richards) की गिनती वेस्‍टइंडीज ही नहीं, दुनिया के बेहतरीन बल्‍लेबाजों में की जाती थी. अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया. विव ने 121 टेस्‍ट और 187 वनडे मैचों में वेस्‍टइंडीज का प्रतिनिधित्‍व किया. टेस्‍ट क्रिकेट में रिचर्ड्स ने 24 शतकों की मदद से 8540 रन बनाए और उनका औसत 50.23 का रहा. वनडे में उन्‍होंने 47 के औसत से 6721 रन बनाए. वनडे में रिचर्ड्स ने 11 शतक जड़े. अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी रिचर्ड्स (Vivian Richards) टीम के लिए उपयोगी साबित होते थे. उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 32 और वनडे क्रिकेट में 118 विकेट हासिल किए. रिचर्ड्स ने वर्ष 1974 में इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज किया था. उन्‍होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 1991 में खेला था.


कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्‍वामी की तीन सदस्‍यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने शास्‍त्री को फिर से टीम इंडिया का कोच चुना है. उनका कार्यकाल आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2021 तक रहेगा. फिर कोच चुने जाने के बाद शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने उन पर भरोसा जताने के लिए सलाहकार समिति को धन्‍यवाद दिया था. शास्‍त्री भारत के लिए 80 टेस्‍ट और 150 वनडे मैच खेल चुके हैं. टेसट क्रिकेट में 3830 और वनडे में 3108 रन उनके नाम हैं. इसके अलावा अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से उन्‍होंने टेस्‍ट में 151 और वनडे में 129 विकेट हासिल किए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार