रवि शास्त्री ने शेयर की निसर्ग तूफान की झलक, बोले- 'कभी मैंने ऐसा अनुभव नहीं किया..' देखें Video

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ट्वीट कर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने निसर्ग तूफान (Nisarga Cyclone) की एक झलक दिखाई है.

रवि शास्त्री ने शेयर की निसर्ग तूफान की झलक, बोले- 'कभी मैंने ऐसा अनुभव नहीं किया..' देखें Video

रवि शास्त्री ने निसर्ग तूफान का वीडियो किया शेयर

खास बातें

  • रवि शास्त्री ने चक्रवाती तूफान निसर्ग का वीडियो किया शेयर
  • वीडियो शेयर कर शास्त्री बोले- ऐसा कभी नहीं किया अनुभव
  • चक्रवाती तूफान निसर्ग मुंबई के तट से टकराया है

चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone) मुंबई के तट से टकराया है और इस बीच मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित अलीबाग में भारी बारिश भी हो रही है. इस तूफान को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ट्वीट कर वीडियो शेयर किया है. शास्त्री ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मैंने ऐसा कभी भी अनुभव नहीं किया है, 100 किलोमीटर की रफ्तार के साथ हवाएं चल रही है..उद्दंड'. शास्त्री के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी डरावना है. वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग भय से चिल्लाते हुए भी नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम के कोच के इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी किए शास्त्री के कमेंट्री के अंदाज में कहा, 'ट्रेसर बुलेट' (Like a tracer bullet). गौरतलब है कि रवि शास्त्री लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने घर अलीबाग में मौजूद हैं.

बता दें हाल ही में सोनी टेन पिटस्टॉप कार्यक्रम के दौरान रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने कहा था कि, साल 1983 में भारतीय टीम वर्ल्डकप जीती थी लेकिन 1985 वाली भारतीय टीम उससे बेहतर टीम थी. शास्त्री ने कहा कि मैं दोनों टीमों का हिस्सा था जिसके कारण मुझे यह फर्क साफ पता चला था. उस इंटरव्यू में शास्त्री ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) को लेकर भी बात की और कहा कि उनके साथ हमारी प्रतिस्पर्धा काफी रहती थी. वो किसी भी लेवल पर जाकर हमें डिसर्ब करते थे लेकिन फाइनल में जावेद कुछ नहीं कर सका, क्योंकि मेरी आंखें ‘ऑडी' पर थी. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर खिताब जीतने का कमाल किया था.1985 में आयोजित हुए बेन्सन और हेजेस विश्व चैम्पियनशिप में सुनील गावस्कर भारत के कप्तान थे. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

भारत के कोच रवि शास्त्री 2023 तक भारतीय टीम के कोच पद पर बने रहे हैं. उनकी कोचिंग में 2019 वर्ल्डकप में भारत की टीम सोमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. शास्त्री को उम्मीद है कि आने वाले समय में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीतेगी. वैसे कोरोनावायरस (Covid-19) के कारण आईपीएल (IPL) स्थगित है तो वहीं टी-20 वर्ल्डकप 2020 (T20 World Cup) पर फैसला 10 जून को आईसीसी (ICC) एक बैठक में लेने वाली है. हर क्रिकेट फैन्स की नजर आईसीसी वर्ल्डकप के फैसले पर टीकी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था