
Ravi Shastri on MS Dhoni: धोनी (Dhoni) एक ऐसे कप्तान के तौर पर जाने जाते हैं जिनकी कप्तानी ऐसी रहती है जो विरोधी टीम को पस्त करने के लिए काफी होती है. विश्व क्रिकेट में धोनी को चतुर और चालाक कप्तान के तौर पर जाना जाता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां धोनी की कप्तानी एक मिसाल रही है तो वहीं, आईपीएल (IPL) में भी माही कप्तानी के जरिए सीएसके (CSK) को 4 बार आईपीएल (IPL Trophy) का खिताब दिला चुके हैं. वहीं, अब धोनी की कप्तानी को लेकर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बात की है और कहा है कि कैसे धोनी ने सीएसके को आईपीएल (CSK in IPL) का सबसे पॉपुलर टीम बना दिया.
ESPNCricinfo के साथ बात करते हुए पूर्व भारतीय कोच शास्त्री ने धोनी की कप्तानी पर बात की, उन्होंने कहा, 'धोनी ऐसे कप्तान हैं जो अपने खिलाड़ियों पर लगातार विश्वास करते हैं. वह टीम बनाने पर विश्वास करते हैं. यही कारण है कि जो भी खिलाड़ी सीएसके में जाकर खेलता है वहीं का होकर रह जाता है. उनकी कप्तानी हमेशा टीम को आगे बढ़ाने के लिए होती है.'
धोनी को लेकर पूर्व कोच ने आगे कहा, 'माही टीम का संतुलन बनाने में माहिर हैं. यह इन्ट्यूशन है और उनकी समझ है. वो अपने उस खिलाड़ी पर लगातार विश्वास दिखाते हैं जिसका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा हो. पिछला सीजन आपका अच्छा नहीं भी रहा तो माही आपको आगे के सीजन के लिए तैयार रहने को कहते हैं, जिससे खिलाड़ी का मनौबल बढ़ता है और वह खिलाड़ी बेहतर करने की कोशिश करने लगता है. धोनी हमेशा आगे के बारे में सोचते हैं.. उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के साथ ऐसा किया होगा. मैं टीम के साथ नहीं हूं लेकिन मुझे पता है कि धोनी इसी तरह से सोचते हैं. यही कारण है कि सीएसके इस समय आईपीएल में सबसे बेहतरीन टीम है.'
बता दें कि इस सीजन धोनी (CSK Dhoni IPL) ने अपनी बल्लेबाजी से भी धमाल मचा रखा है. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ये खबर लिखे जाने तक वर्तमान में दूसरे नंबर पर काबिज है.(IPL 2023 Points Table)
--- ये भी पढ़ें ---
* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं