
Ravi Shastri on KL Rahul and Shreyas Iyer's Return: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि एशिया कप (Asia Cup 2023) और उसके बाद स्वदेश में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए शीर्ष सात बल्लेबाजों में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाज रखने से भारतीय टीम के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी. शास्त्री ने कहा कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)के अलावा भारत बाएं हाथ के दो अन्य बल्लेबाजों को टीम में रख सकता है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "बल्लेबाजी क्रम में तीन अन्य स्थान है जहां मुझे लगता है कि बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों को रखना चाहिए, यहीं पर चयनकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि वे खिलाड़ियों पर नजर रखे हुए हैं. वे जानते हैं कि कौन सा खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है. अगर तिलक वर्मा अच्छी फॉर्म में है तो उसे टीम में जगह दो..अगर आपको लगता है कि (यशस्वी) जायसवाल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे टीम में चुनो."
Asia Cup 2023: रवि शास्त्री, संदीप पाटिल और MSK प्रसाद ने मिलकर चुनी टीम इंडिया, चौंकाते हुए इस खिलाड़ी को नहीं दी जगह
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर क्या बोले रवि शास्त्री
दाएं हाथ के दो बल्लेबाजों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चोट से उबरने के बाद 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में वापसी करने की संभावना है और ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए अंतिम एकादश में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाजों को रखना मुश्किल होगा. शास्त्री ने इसके साथ ही ईशान किशन का भी पक्ष लिया और उम्मीद जताई कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. शास्त्री ने केएल राहुल और अय्यर को लेकर भी बात की और कहा, "उन्हें मैच खेलने हैं, एशिया कप से पहले उन्हें कुछ मैच दीजिए. उन्हें टीम में चुना जाना चाहिए ना. (एशिया कप अब शुरू होने वाला है)..वे कहां खेलेंगे?''
शास्त्री ने बुमराह का उदाहरण देते हुए सुझाव दिया कि लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद किसी खिलाड़ी को जल्दबाजी में टीम में नहीं लाना चाहिए. शास्त्री ने कहा, "चोटें होती रहती हैं..आपको सावधान रहना होगा, आपको सावधान रहने की जरूरत है."
ईशान किशन की जगह टीम में होनी चाहिए
उन्होंने कहा,"यदि आप पिछले छह से आठ महीनों में ईशान किशन को लेकर चल रहे हो और वह विकेटकीपिंग भी करेगा तो हर हालत में टीम में उसकी जगह पक्की होनी चाहिए, जो भी हो लेकिन बाएं हाथ के दो बल्लेबाज टीम में जरूर होने चाहिए" शास्त्री ने कहा,"जडेजा को शामिल करके शीर्ष क्रम के सात बल्लेबाजों में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाज होने चाहिए, ईशान किशन पिछले 15 महीनों से विकेट कीपिंग कर रहा है तो फिर किसी और की तलाश क्यों?" पूर्व भारतीय कप्तान ने तिलक वर्मा की भी तारीफ की जिन्होंने वेस्टइंडीज में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की अच्छी शुरुआत की.
शास्त्री ने कहा, "मैं तिलक वर्मा से काफी प्रभावित हूं और मैं बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहता हूं, अगर मैं टीम में बाएं हाथ का एक अदद बल्लेबाज चाहता हूं तो मैं निश्चित तौर पर उसके नाम पर गौर करूंगा"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं