रवि शास्त्री ने बताया कि कैसे बायो-बबल से मिली खिलाड़ियों को मदद

Ind vs Eng; शास्त्री ने भारत की इंग्लैंड पर टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से जीत और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में प्रवेश करने के एक दिन बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कोई विकल्प नहीं है. खिलाड़ियों को एक सीमित स्थान में रहना पड़ रहा है. वे बाहर नहीं जा सकते, वे किसी से नहीं मिल सकते और अब भी ऐसा है.’

रवि शास्त्री ने बताया कि कैसे बायो-बबल से मिली खिलाड़ियों को मदद

हालिया जीतों से रवि शास्त्री को भी प्रशंसा मिल रही है

अहमदाबाद:

भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने जैव सुरक्षित वातावरण (Bio Bubble) में रहने के सकारात्मक पक्षों पर गौर करते हुए रविवार को यहां कहा कि इस कारण पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के बीच आपसी रिश्ते प्रगाढ़ हुए और इस बीच उनकी बातचीत क्रिकेट के इर्द गिर्द घूमती रही जिससे टीम को फायदा मिला. खिलाड़ी पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से ही जैव सुरक्षित वातावरण में हैं. इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी और अब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेल रही है. शास्त्री ने भारत की इंग्लैंड पर टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से जीत और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में प्रवेश करने के एक दिन बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कोई विकल्प नहीं है. खिलाड़ियों को एक सीमित स्थान में रहना पड़ रहा है. वे बाहर नहीं जा सकते, वे किसी से नहीं मिल सकते और अब भी ऐसा है.'

हर्षा भोगले ने कहा 'आपकी वजह से हमारी कमेंट्री कोई नहीं सुन रहा, तो ऋषभ पंत बोले कि...

उन्होंने कहा, ‘इसलिए अगर आप अपने कमरे से बाहर जाना चाहते हो तो टीम क्षेत्र में जाओ जहां आप अन्य खिलाड़ियों से मिल सकते हो. इससे खिलाड़ी खेलने के बाद अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं.'मुख्य कोच ने कहा, ‘और जब आप नियमित तौर पर मिलते हो तो खेल को लेकर भी बात होगी जैसा कि हमारे समय में हुआ करती थी. जैसे कि आप मैच के बाद अब भी ड्रेसिंग रूम में बैठे हो और क्रिकेट पर बात कर रहे हो.'


अश्विन बने मैन ऑफ द सीरीज, तो वाइफ प्रीति ने किया प्यार भरा मैसेज, बोलीं- अब घर आ जाओ..

शास्त्री ने कहा कि बायो बबल के कारण खिलाड़ियों को एक दूसरे को अच्छी तरह से समझने में मदद मिली और उन्होंने अपने निजी मसलों पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘इसलिए सबसे अच्छी बात यह रही कि टीम के सदस्यों ने आपस में क्रिकेट पर बात की. उनके पास कोई विकल्प नहीं था और इसलिए उन्हें ऐसा करने के लिये मजबूर होना पड़ा और इससे बहुत मदद मिली.' शास्त्री ने कहा कि क्रिकेट पर बात करने से खिलाड़ियों को एक दूसरे को अच्छी तरह से समझने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘उन्हें एक दूसरे की पृष्ठभूमि, मानसिक स्थिति, उनके रहने के स्थान, उनके जीवन के बारे में समझने का मौका मिला.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.