सौरव और अपने रिश्ते को लेकर रवि शास्त्री ने मीडिया पर लगाया यह आरोप

सौरव और अपने रिश्ते को लेकर रवि  शास्त्री ने मीडिया पर लगाया यह आरोप

रवि शास्त्री और सौरव की फाइल फोटो

चेन्नई:

भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की काफी इज्जत करते हैं और जो उनके रिश्तों पर सवाल उठाते हैं उनकी उन्हें कोई परवाह नहीं है पिछले सप्ताह गांगुली (Sourav Ganguly) ने शास्त्री के साथ मतभेदों की अटकलों को कोरी अफवाह बताया था. शास्त्री ने एक चैनल के निजी  कार्यक्रम में कहा कि जहां तक सौरव-शास्त्री की बात है तो यह मीडिया के लिए चाट और भेलपुरी की तरह मिर्च मसाला है. भारतीय कोच ने कहा, ‘उन्होंने (गांगुली) क्रिकेटर के तौर पर जो कुछ किया है, मैं उसका काफी सम्मान करता हूं.

यह भी पढ़ें: अब टीम विराट की नजर पहले मैच के साथ ही वनडे सीरीज कब्जाने पर

शास्त्री ने कहा कि उन्होंने सट्टेबाजी प्रकरण के बाद भारतीय क्रिकेट की कमान सबसे मुश्किल समय में संभाली. आपको वापसी के लिए लोगों का भारोसा चाहिए होता है और मैं उसका सम्मान करता हूं. और अगर कोई इसका सम्मान नहीं करता है, तो मुझे उसकी कोई परवाह नहीं.' 


यह भी पढ़ें:   बैटिंग कोच Vikram Rathour ने बतायी ऋषभ पंत का समर्थन करने की वजह

शास्त्री और गांगुली के बीच मतभेद 2016 में सार्वजनिक हुए थे जब शास्त्री ने कोच के पद के लिए आवेदन किया था और गांगुली उस समय क्रिकेट सलाहकार समिति में थे, जिसने अनिल कुंबले को चुना था. शास्त्री ने बिना किसी लोकतांत्रिक तरीके से तीन साल तक बोर्ड के संचालन के बाद गांगुली के अध्यक्ष बनने को ‘शानदार'करार दिया.

VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, गांगुली का अध्यक्ष बनना शानदार है. सबसे पहले मैं इस बात को लेकर रोमांचित हूं कि बीसीसीआई फिर से अस्तित्व में है. हम तीन साल तक बीसीसीआई के बिना खेले'