
हाल ही में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे (ZIM vs AFG) के बीच सीरीज में अफगानिस्तान ने कमाल का खेल दिखाया और वनडे से लेकर टी-20 सीरीज में जिम्बाब्वे के क्लिन स्वीप कर दिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में राशिद खान (Rashid Khan) ने जहां 7 विकेट लिए तो वहीं टी-20 सीरीज में 3 मैच में 4 विकेट लेने में सफल रहे. इस पूरे सीरीज में राशिद ने बल्ले और गेंदबाजी से कमाल का खेल दिखाया और फैन्स का दिल जीता. वहीं दोनों वनडे और टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद राशिद ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जो खूब पसंद किया जा रहा है.
दरसअल वीडियो में राशिद खान की भांजी है और लैपटॉप पर राशिद द्वारा विकेट लिए जाने पर खुशी से उछल पड़ती है. राशिद ने इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी भांजी मेरे द्वारा लिए जाने वाले हर एक विकेट के बाद कुछ ऐसे रिएक्ट करती है.'
राशिद द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. आईपीएल विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने भी इस प्यारे से वीडियो पर कमेंट किया है और कमेंट में राशिद को सीरीज जीतने की बधाई दी है. वहीं, बेन कटिंग की बीवी एरिन हॉलैंड (Erin Holland) ने कमेंट करते हुए लिखा, 'OMG, वह काफी प्यारी है.'
बता दें कि आईपीएल 2022 में राशिद गुजरात टाइटंस के लिए खेले और टीम को खिताब दिलाने में सफल रहे. हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान थे तो वहीं राशिद ने उपकप्तानी संभाली थी. आईपीएल 2022 में राशिद ने कुल 16 मैच खेलकर 19 विकेट लिए तो वहीं, बल्ले से 91 रन बनाने में सफल रहे थे.
यह भी पढ़ें:
* ""IPL Media Rights का X फैक्टर, डिजिटल ने दी टीवी अधिकारों को मात, जानें अधिकारों की 5 अहम बातें
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं