विज्ञापन

Rashid Khan: अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए मेडिकल संस्थाएं बंद, राशिद खान दुखी, तालिबान से की खास गुज़ारिश

तालिबान शासन की ओऱ से अफगान महिलाओं को मेडिकल संस्थानों में पढ़ने से प्रतिबंधित किए जाने के बाद राशिद खान महिलाओं के समर्थन में सामने आए हैं.

Rashid Khan: अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए मेडिकल संस्थाएं बंद, राशिद खान दुखी, तालिबान से की खास गुज़ारिश
Rashid khan

Rashid Khan react on Taliban : तालिबान शासन की ओऱ से अफगान महिलाओं को मेडिकल संस्थानों में पढ़ने से प्रतिबंधित किए जाने के बाद राशिद खान इस फैसले से नाराज हो गए हैं,  रिपोर्ट के के अनुसार, काबुल में मिडवाइफरी और नर्सिंग कार्यक्रमों के छात्रों को कथित तौर पर उनके संस्थानों में प्रवेश से वंचित किया जा रहा है. अधिकारी तालिबान नेतृत्व के मौखिक आदेशों का हवाला दे रहे हैं कि "कक्षाएं फिलहाल निलंबित हैं.". जिसको लेकर अब राशिद खान ने रिएक्ट किया है. राशिद ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की है और साथ ही तालिबान से इसे बैन न करने की गुजारिश की है. 

राशिद ने लिखा, "अफ़ग़ानिस्तान जो हमारी प्यारी मातृभूमि है, वह इस समय एक नाज़ुक मोड़ पर है.  इस समय देश को हर क्षेत्र और ख़ास तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में पेशेवरों की अत्यंत आवश्यकता है. महिला चिकित्सकों और नर्सों की भारी कमी विशेष तौर पर चिंताजनक है क्योंकि यह महिलाओं के आत्मसम्मान और उनके स्वास्थ्य की देखरेख को सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है. हमारी बहनों और माताओं के लिए बेहद ज़रूरी है कि उन्हें चिकित्सीय पेशेवरों की पूरी सहायता मिले जो उनकी हर ज़रूरत की समझ रखते हैं."

राशिद ने आगे लिखा, "मैं इस निर्णय पर एक बार फिर विचार करने की मांग करता हूं ताकि अफ़ग़ानिस्तान की लड़कियों को शिक्षा का अधिकार दोबारा मिल सके और वे देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। शिक्षा मुहैया कराना ना सिर्फ़ हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी है बल्कि यह हमारी आस्था से जुड़ी हुई एक बड़ी नैतिक ज़िम्मेदारी भी है." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com