कपिल देव की गेंदबाजी एक्शन को कॉपी करना काफी मुश्किल
83 Movie : 1983 विश्व कप विजय गाथा पर बनी फिल्म '83' रिलीज हो गई है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फिल्म में कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभाया है. फिल्म को लेकर रणवीर सिंह ने NDTV से बात की और काफी कुछ बताया. रणवीर सिंह ने कहा कि कपिल देव की जैसी बल्लेबाजी करना और गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था. रणवीर ने कहा कि जब फिल्म की तैयारी के समय मैं कपिल सर के घर पर रहा था और उनके हाव-भाव को समझा. फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाने को लेकर रणवीर ने कहा कि यह मेरे लिए लाइफ टाइम अवार्ड की तरह है. फिल्म में मुझे उन सभी लम्हों को जीने का मौका मिला जिसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है. रणवीर ने बताया कि कपिल सर द्वारा खेली गई जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की पारी की शूटिंग करना मेरे लिए सबसे बड़ी बात रही.
U19 एशिया कप में नए 'मलिंगा' ने बरपाया कहर, बल्लेबाजों का किया बुरा हाल, देखकर चौंक जाएंगे- Video
बता दें कि ट्रेंटब्रिज वेल्स मैदान पर कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसका कोई भी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद नहीं है. इसपर रणवीर ने कहा कि जब इस पारी शूटिंग हो रही थी तो कपिल देव भी शुटिंग देखने पहुंचे थे. जब मैं उसे शूट कर रहा था कि हर कोई इमोशनल था. रणवीर ने कहा कि यह पहली बार होगा लोग कपिल देव की 175 रन की पारी को देख सकेंगे.
कपिल देव की गेंदबाजी एक्शन की नकल करना काफी चुनौती भरा
रणवीर सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि कपिल देव का गेंदबाजी एक्शन की नकल करना काफी मुश्किल (The Bowling Action Of Kapil Dev) भरा रहा. इसके लिए मुझे 3 से 4 माह लगे. लेकिन फिर भी उनकी गेंदबाजी एक्शन का रूबरू नकल उतारना अभी भी काफी मुश्किल रहा. रणवीर ने कहा कि जिस समय मैंने इसकी प्रैक्टिस करना शुरू किया तो उस समय मैं सिम्बा की शूटिंग करके आया था. ऐसे में बलविंदर संधू ने मेरी गेंदबाजी एक्शन को देखकर कहा कि, आप गेंदबाजी करने आते हो तो लगता है कि कोई पहलवान गेंदबाजी करने आ रहा है. इसके बाद मैंने अपना वेट कम किया. रणवीर ने कहा कि इस शूटिंग के दौरान उस समय के क्रिकेट दिग्गजों के साथ मिलना और उस ऐतिहासिक पलों के बारे में जाननना मेरे लिए सबसे यादगार पलों में से एक रहा है.
कृष्णम्माचारी श्रीकांत को रणवीर ने बताया रॉकस्टार
रणवीर सिंह ने कृष्णम्माचारी श्रीकांत को लेकर भी बात की और कहा कि वह उस ऐतिहासिक टीम के रॉकस्टार थे. उनका अंदाज बेहद ही मजाकिया रहा था. इतना ही नहीं इस समय भी वो उतरे ही कमाल के हैं जितना उस समय रहे थे. मेरे नजर में वो रॉकस्टार हैं.
83 फिल्म में दिखेगा वह ऐतिहासिक मैच
बता दें कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में कपिल देव की वह ऐतिहासिक पारी भी दिखाई देगी जिसका कोई भी वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है. दरअसल जिस दिन यह मैच हो रहा था उस दिन बीबीसी के कर्मचारी हड़ताल पर थे. ऐसे में उस मैच की रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई थी. ऐसे में अब रणवीर सिंह की इस 83 फिल्म में वह ऐतिहासिक मैच की झलक दिखाई देगी, जिसकी खूब बातें हो रही है. कपिल देव की पारी के दम पर भारत ने 31 रन से जीत हासिल की थी.
फाइनल में भारत ने 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को हराया था
1983 के विश्व कर फाइनल में भारत ने 2 बार के विश्वविजेता वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा दिया था. भारत की उस ऐतिहासिक जीत ने न सिर्फ विश्व क्रिकेट में भारत की पहचान हुई बल्लि उस जीत के बाद से भारतीय क्रिकेट का नया युग शुरू हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं