विज्ञापन

Ranji Trophy Final, Day 4: करुण नायर का नाबाद शतक, इतनी बढ़त के साथ विदर्भ फाइनल में ड्राइविंग सीट पर

Ranji Trophy: चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद बहुत हद तक साफ है कि विदर्भ का इस साल रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनना पक्का है

Ranji Trophy Final, Day 4: करुण नायर का नाबाद शतक, इतनी बढ़त के साथ विदर्भ फाइनल में ड्राइविंग सीट पर
Vidarbha vs Kerala: करुण नायर ने एक बार फिर से मौके पर बड़ी पारी खेली
नागपुर:

करुण नायर ने शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन दूसरी पारी में शनिवार को यहां नाबाद 132 रन बनाकर विदर्भ को 286 रन की कुल बढ़त के साथ मजबूत स्थिति मे पहुंचा दिया. नायर ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अपना चौथा शतक जड़ा. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी पांच शतक लगाये. इससे इस सीजन में उनके नाम कुल नौ शतक हो गये हैं. नायर की इस पारी से विदर्भ रणजी ट्रॉफी के अपने तीसरे खिताब के काफी करीब पहुंच गया है.रणजी ट्रॉफी के 90वें सत्र के फाइनल में नायर ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 280 गेंद की धैर्यपूर्ण पारी में 132 रन बनाये. इससे विदर्भ ने दिन का समापन चार विकेट पर 249 रन पर किया. विदर्भ ने पहली पारी में 37 रन की बढ़त हासिल की थी. दिन का खेल खत्म होते समय नायर के साथ कप्तान अक्षय वाडकर (नाबाद चार) क्रीज पर मौजूद थे.

नायर को मिला जीवनदान

दिन के 19वें ओवर में केरल के अक्षय चंद्रन ने ईडन एपल टॉम की गेंद में पहली स्लीप में नायर का आसान कैच टपका दिया. नायर इस समय 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस कैच छूटने का मैच पर बड़ा प्रभाव हुआ क्योंकि नायर ने शतकीय पारी खेलने के साथ केरल के गेंदबाजों को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया.

मालेवार के साथ अहम साझेदारी

पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले दिनेश मालेवार ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाये और चौथे विकेट के लिए नायर के साथ 182 रन की बड़ी साझेदारी की. दोनों ने क्रीज पर तब मोर्चा संभाला जब विदर्भ की टीम सात रन पर दो विकेट गंवा कर मुश्किल में थी.

फर्स्ट क्लास में 23वां शतक

नायर ने अब तक की नाबाद पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े हैं. नायर ने 59वें ओवर में जलज सक्सेना (76 रन पर एक विकेट) के खिलाफ एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 23वां शतक पूरा किया. उन्होंने इसका जश्न हेलमेट उतर कर ड्रेसिंग रूम की तरफ बल्ला दिखा कर मनाया. उन्होंने इसके बाद अपनी अंगुलियों ने नौ का इशारा कर इस सत्र में लगाये शतकों के बारे में बताया. मालेवर ने 161 गेंद की पारी  में पांच चौके जड़े.

दूसरी पारी में खराब शुरुआत

पहली पारी में 37 रन की बढ़त लेने वाली विदर्भ को हालांकि दूसरी पारी अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम ने चौथे दिन पहले सत्र में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये. अनुभवी स्पिनर जलज सक्सेना ने दूसरे ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर पार्थ रेखाडे (एक) को आउट किया. वहीं मध्यम तेज गेंदबाज एम डी निधीश (37 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ध्रुव शोरे (पांच ) का शानदार कैच पकड़ा. शोरे ने ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद पर बल्ला अड़ा दिया और अजहरुद्दीन ने दायीं ओर डाइव लगाकर कमाल का कैच पकड़ा जिससे विदर्भ ने सात रन पर दो विकेट गंवा दिये.

फिर नहीं मिले केरल के बॉलरों को मौके

नायर और मालेवार ने इसके बाद धैर्य और एकाग्रता से बल्लेबाजी करते हुए केरल के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिये. नायर ने अपनी पारी कई कलात्मक शॉट खेले. दोनों की 182 रन की साझेदारी को अक्षय चंद्रन (29 रन पर एक विकेट) ने मालेवर को स्लीप में कप्तान सचिन बेबी के हाथों कैच कराकर तोड़ा. यश राठौड़ (24) ने इसके बाद नायर के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े. वह आदित्य सरवटे (55 रन पर एक विकेट) का शिकार बने. राठौड़ हालांकि इस दौरान अपनी पारी का आठवां रन बनाते ही मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये. उन्होंने मध्य प्रदेश के शुभम शर्मा के 943 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: