उमर अकमल को 3 साल के लिए किया गया बैन, तो भड़क गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, बोले- जल्दी डालो जेल में..

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) को पाकिस्तान बोर्ड ने 3 सालों के लिए बैन कर दिया है. अकमल पर बुकियों से मुलाकात करने का आरोप था. उमर अकमल को यह सजा पाकिस्तान बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की अनुशासनात्मक पैनल में सुनवाई करने के बाद सुनाई है

उमर अकमल को 3 साल के लिए किया गया बैन, तो भड़क गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, बोले- जल्दी डालो जेल में..

उमर अकमल को किया गया बैन

खास बातें

  • उमर अकमल को 3 साल के लिए किया गया बैन
  • रमीज राजा ने ट्वीट कर जेल में भेजने को कहा
  • बुकी से मुलाकात का लगा था उमर अकमल पर आरोप

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) को पाकिस्तान बोर्ड ने 3 सालों के लिए बैन कर दिया है. अकमल पर बुकियों से मुलाकात करने का आरोप था. उमर अकमल को यह सजा पाकिस्तान बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की अनुशासनात्मक पैनल में सुनवाई करने के बाद सुनाई है. पाकिस्तान बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने उमर पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप लगाया था. पाकिस्तानी बोर्ड के अनुशासनात्मक कमेटी चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस फजर ए मिरान चौहान ने जांच करने के बाद यह फैसला सुनाया. उमर अकरम अब 3 साल तक पाकिस्तान के लिए कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी खेलने की इजाजत पाकिस्तान बोर्ड (PCB) ने नहीं दी थी. अकमल को बैन करने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने गुस्से में ट्वीट किया है. रमीज (Ramiz Raja) ने ट्वीट में लिखा, 'आखिरकार उमर अकमल बेवकूफों की लिस्ट में शामिल हो गया. 3 साल का बैन. अपने टैलेंट को किस तरह से इसने बर्बाद किया. पाकिस्तान में अब मैच फिक्सिंग को अपराध घोषित कर देना चाहिए और ऐसे लोगों को तुरंत जेल में डालना चाहिए.'

अकमल ने अपने टेस्ट करियर में 16 मैच जिसमें 1003 रन बनाए. टेस्ट में अकमल ने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी जमाया है. वहीं, 121 वनडे में उन्होंने 3194 रन बनाए हैं. वनडे में अकमल के नाम 2 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है. उमर अकमल ने अपना आखिरी टेस्ट 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था तो वहीं आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2019 में लाहौर में खेला था. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग को लेकर पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद का मानना है कि जो भी क्रिकेटर क्रिकेट में भ्रष्टाचार (match fixing in cricket) करे उसे सजा के तौर पर सीधे फांसी की सजा होनी चाहिए.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

मियांदाद का मानना है कि जो भी क्रिकेटर इस खेल में ऐसी हरकत करता है वो अपने परिवार को भी धोखा देता है. मियांदाद ने आगे कहा कि क्रिकेट से आप जुड़ते हैं तो आपके साथ पूरा देश भी जुड़ता है. जब आप मैदान पर छक्के मारते हैं तो पूरा देश आपके लिए चीयर करता है. बोर्ड को ऐसे मामले में उदाहरण पेश करना चाहिए और फिक्सिंग करने वाले क्रिकेटरों को फांसी पर लटका देना चाहिए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.