
Ramiz Raja on Pakistan team combination: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) इंग्लैंड (England) के खिालफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया तो वहीं, दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने खासकर पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, दूसरे टी-20 में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग सईम अयूब और रिजवान ने की थी. ऐसे में रमीज राजा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर सवाल खड़े किए और कहा है कि "ओपनिंग में सईम अयूब के आने से टीम का संतुलन बिगड़ गया है. पाकिस्तान टीम का पूरा कॉम्बिनेशन ही बिगड़ गया है."
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने सीधे तौर पर कहा, "सईम अयूब ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर आ रहे हैं. मुझे लगता है कि वह अभी अपरिपक्व है. इस समय ओपनिंग की जिम्मेदारी मेरी समझ में बाबर और रिजवान को ही लेनी चाहिए. क्योंकि यही पाकिस्तान की ताकत है और वे एक-दूसरे के खेल को समझते हैं. सईम के कारण पूरा कॉम्बिनेशन बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है." बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने अमेरिका रवाना होगी.
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच 6 जून को यूएसके के खिलाफ खेलेगी. वहीं, 9 जून को भारत के साथ महामुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान की टीम 11 जून को कनाडा के साथ मैच खेलेगी. 16 जून को पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच होगा.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की पूरी टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान खान
ये भी पढ़े- मैक्सवेल, ग्रीन, दयाल का कटेगा पत्ता! RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
ये भी पढ़े- गौतम गंभीर को नचाना क्यों चाहते हैं शाहरुख !
ये भी पढ़े- Team India New Coach: कोच की खोज में समय सीमा खत्म, बीसीसीआई और गंभीर ने साधी चुप्पी तो ये अपडेट आई सामने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं