विज्ञापन

IND vs PAK: 'उन्होनें पहला मैच क्यों', रमीज राजा ने भारत के खिलाफ पाक की हार पर उठा दिया बड़ा सवाल, बयान से क्रिकेट जगत भी चौंका

Ramiz Raja Statement on PAK Lose vs IND Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड से 60 रन से हारने के बाद, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना अधूरा था.

IND vs PAK: 'उन्होनें पहला मैच क्यों', रमीज राजा ने भारत के खिलाफ पाक की हार पर उठा दिया बड़ा सवाल, बयान से क्रिकेट जगत भी चौंका
Ramiz Raja on PAK Lose vs IND in Champions Trophy 2025

Ramiz Raja Statement on PAK Lose vs IND Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भारत द्वारा दुबई में पाकिस्तान को हराने के बाद सवाल उठाया है कि, पाकिस्तान ने अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की यात्रा बांग्लादेश के बजाय न्यूजीलैंड के खिलाफ क्यों शुरू की. रमीज ने कहा कि पाकिस्तान (Ramiz Raja Lose vs India) को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना चाहिए था, क्योंकि न्यूजीलैंड से मुकाबले की तुलना में ये मुकाबला आसान होता, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना पाकिस्तान के लिए मुश्किल था. 

रमीज राजा ने पाकिस्तान के फैसले पर उठाए सवाल

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार के बाद, टीम पर खिताब को बचाए रखने का दबाव बढ़ गया. रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पाकिस्तान को पहले बांग्लादेश से खेलना चाहिए था, ताकि ग्रुप ए में दबाव समान रहता. न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान पर और अधिक दबाव आ गया." न्यूजीलैंड से 60 रन से हारने के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना लगभग खत्म हो चला था. रमीज राजा का मानना ​​है कि बांग्लादेश से खेलने से दबाव समान रहता और न्यूजीलैंड को शुरुआत में बढ़त लेने का मौका नहीं मिलता.

विराट ने ऐसे पाकिस्तान के सपने को किया था चकनाचूर

भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले में, विराट कोहली (Virat Kohli Century vs PAK) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान के खिताब को बचाए रखने की उम्मीदों को तोड़ दिया. विराट ने 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जमाया और भारत को छह विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ उन्होंने वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. रमीज ने विराट की पारी को शाबाशी देते हुए कहा, "विराट की पारी में सब कुछ था. धैर्य, आक्रामकता और गति इन सबको बनाए रखा. उन्होंने हर गेंदबाज के खिलाफ आत्मविश्वास से खेला और पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया."

बांग्लादेश की हार और पाकिस्तान की उम्मीद हुई खत्म

इसके साथ ही बांग्लादेश-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री के साथ ही पाकिस्तान की उम्मीदों को खत्म कर दिया और भारत भी ग्रुप A से सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर गई, अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को मुकाबला खेला जायेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: