
मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच जारी रणजी ट्रॉफी मैच अब रोमांचक दौर में पहुंच गया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश मुंबई के बने रनों से सिर्फ 6 रन पीछे है. आपको बता दें कि इस फाइनल मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
पहले बल्लेबाजी करने हुए मुंबई की टीम ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे जिसके जवाब में अब एमपी की टीम 368 रनों के स्कोर तक पहुंच चुकी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रेदश की टीम ने तीन विकेट खोकर 368 रन बना लिए हैं. मध्य प्रदेश की तरफ से यश दूबे और शुभम शर्मा ने शतकीय पारियां खेली हैं औऱ मुंबई जैसी मजबूत टीम के सामने शानदार बल्लेबाजी की है . फिलहाल रजत पाटीदार और आदित्य श्रीवास्तव क्रीज पर जमे हुए हैं. मुंबई की तरफ से अगर गेंदबाजी की बात करें तो तुषार देशपांडे, सम्स मुलानी और मोहित अवस्थी को एक-एक विकेट मिला है.
That's Stumps on Day 3 of the @Paytm #RanjiTrophy #Final! #MPvMUM
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 24, 2022
Madhya Pradesh ended the Day at 368/3.
Mumbai scalped a wicket each in the 2nd & 3rd Session.
We will be back for the Day 4 action tomorrow.
Scorecard ▶️ https://t.co/xwAZ13D0nP pic.twitter.com/Xoszp8yKmI
वहीं अगर मुंबई की पहली पारी की बात करें तो सिर्फ सरफराज खान का शतक आय़ा था. अब तक मैच की बात करें एमपी की टीम ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले गौरव यादव ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट हासिल किए. उनके अलावा अनुभव अग्रवाल ने भी तीन विकेट हासिल किए थे.
* Ranji Trophy Final: एमपी के बल्लेबाज ने शतक जड़कर KL Rahul की तरह मनाया जश्न - Video
* India vs Leicestershire: आउट दिए जाने पर विराट कोहली हुए हैरान, अंपायर से जाकर की बात - Video
* 'टैलेंट बरबाद हो गया', Wasim Akram ने इस तेज गेंदबाज का करियर खत्म होने पर खीज जताई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं