रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकटों से दी करारी शिकस्त और फाइनल में एंट्री मारी| आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर 29 मई को होगी मुलाकात गुजरात और राजस्थान के बीच होने वाले फ़ाइनल मुकाबले के साथ जो कि इसी मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जोस बटलर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद बात करने के दौरान जोस द बॉस ने राहत की एक लम्बी सांस ली| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि खुश हूँ कि मैं खुद को दी गई भूमिका निभा पा रहा हूँ| ये भी कहा कि ये एक अच्छी टीम है और इसके साथ खेलना काफी बड़ी बात है मेरे लिए| कोलकाता में खेली गई पारी पर कहा कि वहां मैंने समय लिया था लेकिन उससे पहले मुझपर कुछ दबाव था और वहां से मुझे राहत मिली| इस मुकाबले के बारे में कहा कि आज की इस पारी से आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है| इतने सारे लोगों के सामने खेलना और उनका समर्थन हासिल करना अपने आपमें एक बड़ी बात है| फाइनल में खेलने पर कहा कि काफी गर्व की बात है| शेन वॉर्न इस टीम के लिए काफी बड़े प्रेरणा स्रोत थे और उम्मीद करता हूँ कि जिस तरह उन्होंने अपने समय में टीम को जीत दिलाई थी मैं भी वैसा कर सकूं|


मुकाबला जीतकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि गुजरात के साथ फ़ाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है| आगे संजू ने कहा कि हमने पहले गेंदबाज़ी इसीलिए की थी कि शुरुआत में हम पिच से मदद हासिल करते हुए सामने वाली टीम को कम रनों पर रोक सकें जो हमने किया| पिछला कुछ मुकाबला हारने के बाद हमें पता था कि हम किस तरह से वापसी कर सकते हैं| टॉस इस तरह के मुकाबलों में एक अहम भूमिका निभाता है और मैं भाग्यशाली हूँ कि आज टॉस मेरे पक्ष में गया| जाते-जाते संजू ने ये भी कहा कि बड़े मुकाबले में जिस तरह से बटलर ने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ़ बात है|

मैच गंवाकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हमने अपनी पहली पारी में कुछ रन्स कम बोर्ड पर बनाए जो हमें अंत में महंगा पड़ा| दूसरी विकटों के मुकाबले ये विकेट थोड़ा अलग था| आगे कहा कि हमारा ये सीज़न काफी शानदार रहा| बैंगलोर के लिए खेलते हुए ये मेरा पहला सीज़न था और मुझे यहाँ के समर्थकों से काफी प्यार मिला| आगे फाफ ने कहा कि राजस्थान की टीम अच्छी है और उनके सभी खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में अपना बेस्ट दिया जिसके कारण वो इस मैच को जीत पाए| जाते-जाते फाफ ने कहा कि बैंगलोर के फैन्स काफी संख्या में मैदान पर आते हैं और जब हम मैच खेलने ग्राउंड पर उतरते हैं तो सब बैंगलोर के नाम का नारा लगाते हैं जिससे हमें काफी हिम्मत मिलती है|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

संजू और जायसवाल के आउट होने के बाद भी फाफ एंड कम्पनी को मैच में वापसी का मौका नहीं मिला| जोस बटलर एक छोर से खड़े रहे और बड़े शॉट्स लगाकर टीम को जीत के नज़दीक ले गए| एक के बाद एक शतक लगाकर बटलर ने कोहली के चार शतकों की बराबरी भी कर ली| अंत में 11 गेंद पहले 7 विकटों से इस मुकाबले को फिनिश करते हुए बटलर ने फाइनल मुकाबले के लिए गुजरात को एक बड़ी चेतावनी दे दी| इस रन चेज़ में बैंगलोर के पास बोर्ड पर पहले से ही टोटल कम थे डिफेंड करने के लिए और उसपर से पॉवरप्ले में 60 से अधिक रन लुटा देना उनकी हार का मुख्य कारण बन गया|   

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने आई फाफ की सेना ने एक अच्छी पिच पर बोर्ड पर महज़ 157 रन ही लगाए| इस पारी के दौरान आखिरी के पांच ओवरों में बैंगलोर की बल्लेबाज़ी में एक कोलैप्स आया जो इस कम स्कोर का कारण बन गया| मैदान बड़ा था और ऐसा लगा था कि राजस्थान की टीम इस रन चेज़ में फंस सकती है लेकिन यशस्वी और बटलर ने मिलकर शुरू के 5 ओवरों में ही 60 रन लगा दिए और मुकाबले में बैंगलोर को पूरी तरह से बाहर कर दिया| इसके बाद यशस्वी आउट हुए तो फिर संजू ने तेजी से रन गति बढ़ाने की भूमिका निभाई|

टॉस जीतकर आज सैमसन ने अपना लक बदला और उस लक के बाद अच्छा क्रिकेट खेलकर जीत का स्वाद चखा| प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाज़ी आज बैंगलोर पर भारी पड़ गई| शुरुआत में उन्होंने कोहली का विराट विकेट हासिल किया और डेथ में फिनिशर कार्तिक को आउट करते हुए मुकाबले में पूरी तरह से फर्क पैदा कर दिया| पहला क्वालीफायर हारने के बाद इस दूसरे क्वालीफायर में शानदार वापसी की रजवाड़ों ने यहाँ पर| ओबेड मैककॉय आज इस गेंदबाज़ की भी भूमिका कमाल की रही|

जोस द बॉस!! वन मैन आर्मी!! एक और शतक जिसकी बदौलत राजस्थान ने बैंगलोर को इस महामुकाबले में दी एक करारी शिकस्त| इस जीत के साथ संजू एंड कम्पनी ने कटाया अपना फाइनल का टिकेट| 14 सालों के बाद राजस्थान ने मारी फाइनल में एंट्री!! पहले खिताब के लिए एक और साल का इंतज़ार बैंगलोर की टीम और उनके फैन्स को करना होगा| एक हाई प्रेशर मुकाबले में राजस्थान की टीम ने बैंगलोर को दी पटखनी| घर वापसी करेगी फाफ एंड आर्मी और अब गुजरात के साथ राजस्थान खेलेगी फाइनल| किंग कोहली एक बार फिर से इस ट्रॉफी पर अपना हाथ रखने से चूक गए| आज अहमदाबाद के इस स्टेडियम में ना जाने कितने दिल टूटे होंगे और घरों में कितनी टीवी जिसकी गिनती नहीं हो सकती|

18.1 ओवर (6 रन) छक्का! इसी के साथ राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकटों से दी करारी शिकस्त और फाइनल में मारी एंट्री| जोस द बॉस रहे जीत के हीरो| गुड लेंथ बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया और उनके बल्ले से लगने के बाद कहाँ गेंद रुकने वाली, ये जाकर गिरी दर्शकों के बीच| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: It's a SIX! Jos Buttler hits Harshal Patel. RR 161/3 (18.1 Ov). Target: 158; CRR: 8.86

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ जोस द बॉस ने इंडियन टी20 लीग के 15वें सीज़न में अपना चौथा शतक पूरा कर लिया और कोहली के चार शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की!!! इस खिलाड़ी की जितनी तारीफ़ करें उतनी कम होगी!! अहम समय पर अपनी टीम के लिए संकट मोचन बनकर सामने आए!!! आगे डाली गई गेंद पर कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल और एक रन मिल गया| पूरा मैदान उनके इस शानदार प्रदर्शन से खुश होकर तालियां बजाता दिखा| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: It's a 100! Jos Buttler hits a ton 100 (59b, 10x4, 5x6). RR 155/3 (18.0 Ovs). Target: 158; RRR: 1.50

17.5 ओवर (2 रन) हीव किया मिड विकेट की दिशा में गेंद को| अच्छी फील्डिंग रजत द्वारा, चौका बचाया| दो रन मिला| 99 के स्कोर पर पहुंचे बटलर| शतक से 1 और जीत से महज़ 4 रन दूर|

17.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

17.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से पैड्स लाइन की गेंद पर बटलर ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन मिल गया|

17.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ राजस्थान टीम का 150 रन पूरा हुआ!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन मिल गया| राजस्थान को अब जीत के लिए 8 रन चाहिए|

17.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 9 रन जीत से दूर राजस्थान|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई जोश के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 148/3 राजस्थान|

शिमरन हेटमायर अगले बल्लेबाज़| 19 गेंदों पर 10 रनों की दरकार| 

16.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगता हुआ!! जोश हेज़लवुड के हाथ लगी दूसरी विकेट| देवदत्त पडिकल 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर अपर कट शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर शरीर की ओर तेज़ी से आई और ग्लव्स को लगकर सीधा हवा में कीपर की ओर गई जहाँ से दिनेश कार्तिक ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 148/3 राजस्थान, जीत से 10 रन दूर| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: WICKET! Devdutt Padikkal c Dinesh Karthik b Josh Hazlewood 9 (12b, 0x4, 0x6). RR 148/3 (16.5 Ov). Target: 158; RRR: 3.16

16.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| एक रन मिल गया|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बटलर इस सीज़न अपने चौथे शतक को पूरा करने से बस 6 रन दूर!!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बटलर ने शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से स्कूप लगाया| गैप में गई बॉल तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| राजस्थान को जीत के लिए अब 11 रन चाहिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: Jos Buttler hits Josh Hazlewood for a 4! RR 147/2 (16.3 Ov). Target: 158; RRR: 3.14

16.2 ओवर (2 रन) हवा में गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची| इसी बीच थर्ड मैन बाउंड्री से भागकर आए हर्षल ने गेंद को उठाने का प्रयास किया लेकिन मिसफील्ड कर बैठे| बटलर ने आसानी से दो रन ले लिया|

16.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

15.6 ओवर (6 रन) छक्का!!!! एक और बड़ा शॉट लगाया पर लगाते हुए जोस बटलर!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| राजस्थान को अब जीत के लिए 24 गेंद पर 18 रन चाहिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: It's a SIX! Jos Buttler hits Wanindu Hasaranga. RR 140/2 (16.0 Ov). Target: 158; RRR: 4.50

15.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

15.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! बटलर के बल्ले से आता हुआ चौथा सिक्स यहाँ पर!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी| अम्पायर ने अपने दोनों हाथ उठाकर छह रनों का इशारा किया| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: It's a SIX! Jos Buttler hits Wanindu Hasaranga. RR 134/2 (15.4 Ov). Target: 158; RRR: 5.54

15.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को सामने की ओर बटलर ने खेला| गेंदबाज़ ने अपने बाँए ओर डाईव लगकर गेंद को पकड़ा|

15.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन निकाला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट