रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर ड्राइव किया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: Faf du Plessis hits Trent Boult for a 4! RCB 37/1 (5.0 Ov). CRR: 7.4

4.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|


4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! हाफ़ चांस यहाँ पर कप्तान के पास कप्तान का कैच पकड़ने का बन गया था लेकिन मौका गँवा बैठे विकेट के पीछे संजू| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: Faf du Plessis hits Trent Boult for a 4! RCB 33/1 (4.4 Ov). CRR: 7.07

4.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी के साथ दो रन ले लिया|

4.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर रजत ने थर्ड मैन की ओर खेला| एक रन आया|

4.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए ड्राइव किया एक रन के लिए|

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

3.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

3.4 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

3.3 ओवर (4 रन) चौका बाई के रूप में 4 रन मिला| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्लेबाज़ को चारों खाने चित करते हुए कीपर के बाएँ ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|

3.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को इस बार क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! रजत पाटीदार ने अपना खाता बाउंड्री के साथ खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप फील्डर के ऊपर से गई| थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: Rajat Patidar hits Prasidh Krishna for a 4! RCB 21/1 (3.1 Ov). CRR: 6.63

2.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|

2.5 ओवर (0 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन रन नहीं मिल सका|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से आती हुई!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुललेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर ड्राइव किया| हवा में गई बॉल लेकिन गैप से सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: Faf du Plessis hits Trent Boult for a 4! RCB 17/1 (2.4 Ov). CRR: 6.38

2.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर फाफ ने शॉर्ट कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

2.2 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड कर दिया| रन चाहते थे दूसरे छोर से रजत लेकिन फाफ ने मना करते हुए वापिस भेज दिया| कोई रन नहीं|

2.1 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

1.6 ओवर (4 रन) लेग बाईज के रूप में आई बाउंड्री!! पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| स्विंग हुई बॉल और पैड्स को लगकर कीपर के बाएँ ओर से बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

पिछले मैच के हीरो रजत पाटीदार अगले बल्लेबाज़...

1.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला बड़ा झटका यहाँ पर बैंगलोर की टीम को लगता हुआ!! प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ लगी पहली सफ़लता| विराट कोहली 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एक बार फिर से कृष्णा ने किया कोहली का विराट शिकार!! ऑफ स्टंप के बाहर पटकी हुई गेंद पर कोहली थर्ड मैन की ओर गाइड करने गए| गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए| बॉल टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा कीपर की ओर हवा में गई| विकटों के पीछे कीपर संजू सैमसन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| विराट निराश होकर पवेलियन की ओर लौटे| गेंदबाज़ के साथ कीपर ने मनाया जश्न| 9/1 बैंगलोर| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: WICKET! Virat Kohli c Sanju Samson b Prasidh Krishna 7 (8b, 0x4, 1x6). RCB 9/1 (1.5 Ov). CRR: 4.91

1.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.3 ओवर (0 रन) समझदारी दिखाते हुए कोहली यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को लीव कर रहे हैं| इरादे साफ़ कोहली के यहाँ पर कि शुरुआत में विकेट नहीं फेकना है|

1.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर फाफ ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|

1.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील लेकिन अम्पायर सहमत है| लेग स्टम्प के काफी बाहर जा रही थी ये बॉल| इस वजह से फील्डिंग कप्तान ने रिव्यु नहीं लिया| अंदर आती गेंद को फ्लिक करने गए थे और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा गेंद लेकर आये हैं...

0.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहला बड़ा शॉट कोहली के बल्ले से आता हुआ!! उनका पसंदीदा फ्लिक शॉट है ये!! पैड्स लाइन की गेंद को कोहली ने आगे आकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Qualifier 2: It's a SIX! Virat Kohli hits Trent Boult. RCB 8/0 (1.0 Ov). CRR: 8

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

0.4 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

0.3 ओवर (1 रन) फाफ के बल्ले से पहला रन आता हुआ!!! लेग स्टंप की गेंद पर फाफ ने मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर से दूर थी बॉल और गैप से एक रन हो गया|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ किंग कोहली ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेला| एक रन मिल गया| फील्डर ने यहाँ से थ्रो किया लेकिन कोहली के पैरों पर लगकर गेंद लॉन्ग ऑन की ओर गई थी तो कोहली ने ओवर थ्रो का रन लेना सही नहीं समझा|

0.1 ओवर (0 रन) मुकाबले की पहली गेंद!! कोहली ने देखा और लीव करना सही समझा| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई थी बॉल| बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ राजस्थान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के कन्धों पर होगा| वहीँ राजस्थान के लिए पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार...

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिकल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैककॉय, युजवेंद्र चहल

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

फाफ डू प्लेसिस ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| पिच अच्छी है इसलिए हम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए उनपर दबाव डालना चाहते हैं| सभी खिलाड़ी फ्रेश हैं और मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं| आज हम एक मज़बूत टीम के खिलाफ खेल रहे हैं इसलिए तैयारी पूरी है| ये एक शानदार मैदान है, मैं पहली बार यहाँ पर खेल रहा हूँ और इसके लिए अपनी तैयारी के साथ आया हूँ| टीम के बारे में कहा कि नहीं हमने कोई बदलाव नहीं किया है और हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं||

टॉस जीतकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| मुझे लगता है कि ये पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल है और इससे हमें शुरुआत में मदद मिलेगी| आगे संजू ने कहा कि हमने यहाँ पर कल अच्छा अभ्यास किया है और हमारे सभी खिलाड़ी इस मैच में आत्मविश्वास के साथ उतरने जा रहे हैं| टीम के बारे में संजू ने कहा कि हमने आज के मैच में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस – संजू सैमसन ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - आज की इस पिच पर अगर एक नज़र डालें तो मैदान के चारों ओर की बाउंड्री थोड़ी बड़ी है। पिच को देखने पर ये पता चलता है कि ये एक काली मिट्टी की विकेट है| इसमें कोई दरार नहीं है और घांस का अच्छा कवर भी है| इसे देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि इसपर बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी होगी। यहाँ का औसत स्कोर 175 के आस पास का रहा है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

दूसरी तरफ राजस्थान को एक बार फिर से खिताब पर अपनी दावेदारी पेश करने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा| जोस बटलर जिस फॉर्म में हैं उससे तो यही लगता है कि राजस्थान के पास आज एक अहम मौका होगा मुकाबले में ऊपर आने का लेकिन बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने ये इतना आसान नहीं होगा| कप्तान संजू को पडिकल, हेटमायर और पराग से एक बेहतर पारी की उम्मीद होगी जबकि आज के मुकाबले में अश्विन अपने हरफनमौला प्रदर्शन से तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं| युज्वेंद्र चहल, इस खिलाड़ी ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ़ काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आज एक बार फिर से चतुर चंचल चहल बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी में फंसाते हुए नज़र आयेंगे| ट्रेंट बोल्ट, जी हाँ आज ये भी कीवी दिग्गज सामने वाली टीम को 440 वोल्ट का झटका देने की पूरी तैयारी में होगा| एक बात तो तय है कि गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ के बीच आज एक घमासान मुकाबला देखने को मिलने वाला है| तो तैयार हो जाइए दोस्तों एक शानदार एनकाउंटर के लिए|

बैंगलोर की टीम पर अगर आज एक नज़र डालें तो पिछले मुकाबले के शतकवीर रजत पाटीदार पर आज एक बार फिर से सबकी नज़रें होंगी| उनके अलावा बड़े मुकाबले के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस को भी आज अपना रंग दिखाना होगा| वैसे बैंगलोर से कई सालों से फैन्स ने खिताब की उम्मीदें लगाई हुई हैं और इस बार ऐसा लग रहा है कि उन चाहने वालों की मांग पूरी हो जायेगी| चेज़ मास्टर कोहली, बैंगलोर के लिए इस दिग्गज को आज एक बार फिर से चमकना होगा खासकर चेज़ करना हुआ तो किंग कोहली का बल्ला चलना और भी ज़रूरी हो जायेगा| साथ ही साथ फाफ और मैक्सवेल, इन दो बल्लेबाजों को भी आज अपने बल्ले से आग उगलने की ज़रुरत होगी ताकि बैंगलोर को जीत की खुशबू आ सके| गेंदबाजी में हर्शल, सिराज, हसरंगा और जोश को अपना काम बखूबी निभाना होगा अगर उन्हें फाइनल का टिकेट चाहिए तो|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जिस तरह केजीएफ़ के दूसरे चैप्टर में हुई थी आर पार की लड़ाई उसी तरह इंडियन टी20 लीग के इस दूसरे क्वालीफायर में एक भयंकर वार देखने को मिलेगी!!! बैंगलोर बनाम राजस्थान!!! दो रॉयल्स के बीच होगी टक्कर| जो जीतेगा वो रवीवार को अहमदाबाद के इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के साथ खिताबी जंग लड़ेगा और जो हारा वो घर वापसी करेगा| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के इस रोमांचक मुकाबले में जहाँ दाव पर काफी कुछ लगा होगा| एक तरफ होंगे केजीएफ़ के तीन सिक्के यानी कोहली, ग्लेन और फाफ तो दूसरी ओर बटलर, हेटमायर और संजू की होगी तिकड़ी| मुकाबला घमासान होगा, इसकी गारंटी मैं ले सकता हूँ| वैसे इस लीग में अबतक ये दोनों टीमें कुल दो बार एक दूसरे से भिड़ी हैं जहाँ दोनों बार फाफ की सेना ने चेज़ ही किया है| एक बार उनका चेज़ सफल रहा था जबकि दूसरी बार राजस्थान ने मारी थी बाज़ी| तो क्या होगा उनका आज का प्लान? ये तो वक्त ही बताएगा|