राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

टॉस के बॉस बनने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने मैदान पर आये किंग कोहली ने शुरुआत में तो काफ़ी रन दे दिए| लेकिन जैसे ही पहला विकेट हासिल हुआ वैसे ही रन गति में रोक लग गई| इसी बीच बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें एक बार फिर से हर्षल पटेल ने सबसे अधिक 3 विकेट निकालकर दिया| साथ ही युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने भी 2-2 विकटों को अपने नाम किया| वहीँ उनका साथ देते हुए डैनियल क्रिश्चियन और अपना पहला इंडियन टी20 लीग का मुकाबला खेल रहे जॉर्ज गार्टन ने भी 1-1 विकेट हासिल किया| अंतिम के कुछ ओवरों में राजस्थान के लिए बाउंड्री ना आना स्कोर बोर्ड काफ़ी हद तक रोक सा दिया| मोमेंटम अब पूरी तरह से विराट आर्मी के पास है तो अब देखना ये है कि वो इसका किस तरह से इस रन चेज़ में इस्तेमाल करते हैं|

एक बड़ा कोलैप्स और 49 रनों पर अपने 8 विकेट गंवाकर राजस्थान बैकफुट पर चली गई| सलामी जोड़ी के द्वारा शानदार शुरुआत मिलने के बाद भी राजस्थान की टीम बैंगलोर के सामने 150 रनों का ही लक्ष्य खड़ा कर पाई| संजू की सेना को पहला झटका यशस्वी जायसवाल (31) के रूप में लगा| जिसके कुछ देर बाद ही एविन लुईस (58) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो अपनी इस पारी को आगे की ओर नहीं लेजा सके| जिसके बाद विकटों का सिलसिला जारी रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज़ आते रहे और बड़ा हिट लगाने के फ़िराक में अपना विकेट देते गए| एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की टीम 180 से 190 रनों तक पहुँचने में कामयाब हो जाएगी| लेकिन इस तरह से फ्लॉप हुई जिसका दर्शकों को अंदाज़ा नहीं था| अंत में रियान पराग (9) के साथ मिलकर क्रिस मॉरिस (14) ने कुछ शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 149 रनों तक पहुँचाया|


19.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 149 रनों पर सिमटी राजस्थान की पारी| कमाल की वापसी बैंगलोर द्वारा| एक और सफलता पटेल बाबू के खाते में जाती हुई| एबी का एक और बढ़िया कैच| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन एबी को नीचे पाया और अपना विकेट गंवा बैठे| मोमेंटम पूरी तरह से कोहली की सेना की तरफ झुकता हुआ|

19.5 ओवर (2 रन) नॉट आउट!! सही समय पर बल्लेबाज़ क्रीज़ में वापसी कर गए| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ अंदर घुस चुके थे विकेट्स उड़ाने के समय| बल्लेबाज़ ने यहाँ पर पैड्स की गेंद को फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

19.4 ओवर (1 रन) सिंगल, हैट्रिक से चूक गए इस बार पटेल साहब| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

अगले बल्लेबाज़ कौन? हैट्रिक पर हैं पटेल!!!

19.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक बार फिर से हर्षल पटेल के पास हैट्रिक लेने का बड़ा मौका| दो गेंदों पर दो सफ़लता यहाँ पर हासिल करते हुए गेंदबाज़| देवदत का एक और बढ़िया कैच और राजस्थान की लय बिगडती हुई| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल बॉल को कवर्स की तरफ मार दिया था लेकिन फील्डर से दूर नहीं रख पाए| एक बड़ा कोलैप्स यहाँ पर देखने को मिला|

19.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट हर्शल के खाते में जाती हुई| कोहली का एक बढ़िया कैच| 9 रन बनाकर पराग लौटे पवेलियन| खिची हुई लाइन पर डाली गई गेंद को उठाकर मारा लेकिन सीधा फील्डर की गोद में गई गेंद| बड़ा शॉट लगाना ही था लेकिन यहाँ पर मिओस टाइम कर गए| हर्शल रन रोकने के साथ-साथ विकेट भी हासिल कर रहे हैं| 146/8 राजस्थान|

19.1 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! फुल आउट साइड ऑफ़!! बल्लेबाज़ कुछ भी नहीं कर पाए|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ सिराज के स्पेल की हुई समाप्ति| जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से सिंगल आया|

18.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

18.5 ओवर (1 रन) वाइड! टाईट कॉल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी पास थी ये गेंद| बचा सकते थे अम्पायर इसे लेकिन वाइड करार दिया|

18.4 ओवर (4 रन) चौका! ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इस गेंद को खीचकर लेग साइड पर दे मारा और चार रन हासिल किये|

18.3 ओवर (0 रन) ओह!! वाओ!! विराट कोहली यु ब्यूटी!!! क्या कमाल की फील्डिंग की है यहाँ पर| लगभग एक हाफ चांस को कैच में तब्दील कर दिया था शॉर्ट कवर्स पर लेकिन गेंद हाथों में आने से पहले टप्पा खा आगे| थ्रो भी किया लेकिन विकटों पर नहीं लगी और बल्लेबाज़ क्रीज़ में वापसी कर गए|

18.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर फुलर लेंथ गेंद को डीप पॉइंट पर खेला| एक ही रन मिलेगा|

18.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई शुरुआत! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

17.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|

17.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर 2 रन पूरा किया|

17.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

17.3 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| कीपर द्वारा एक भरसक प्रयास था, ग्लव्स भी लगा था लेकिन लपक नहीं पाए|

17.2 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

17.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 129/6 राजस्थान|

16.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव कर दिया|

16.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी, एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने मना किया|

16.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

क्रिस मॉरिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट चहल के खाते में जाती हुई| एक बड़ा कोलैप्स राजस्थान के लिए आता हुआ| पूरी तरह से इस टीम ने अपनी लय गंवा दिया है| चहल की फिरकी के जाल में फंसे लियाम| उनका यहाँ खराब फॉर्म जारी| फ्लाईटेड गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ मारना चाहा| मिसटाइम हुआ और गेंद जाकर लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर फील्डर द्वारा एक आसान सा कैच लपका गया| बैंगलोर के गेंदबाजों ने पूरी तरह से मुकाबले पर पकड़ बनाकर रखी है| 127/6 राजस्थान|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! छोटी गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|

15.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल निकाला|

15.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

15.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को कट करते हुए सिंगल लिया|

15.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

15.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को आगे आकर बल्नेलेबाज़ ने हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

मैच रिपोर्ट