रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

4.5 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|


4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

4.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन निकाला|

4.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

4.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गैप में गई दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Devdutt Padikkal hits David Willey for a 4! RR 25/1 (4.0 Ov). CRR: 6.25

3.5 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

3.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की और बटलर ने खेला| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

3.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! आगे आकर बटलर ने गेंद को डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद आउटस्विंग होकर सीधे कीपर के हाथ में गई| बल्लेबाज़ को यहाँ पर पूरी तरह से बीट करवाते हुए गेंदबाज़|

3.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल शॉट मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

3.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन ले लिया|

2.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

2.4 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर 2 रन निकाला|

2.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! देवदत्त पडिकल के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! इसी के साथ पडिकल ने अपना खाता खोला!! कमाल का फ्लिक शॉट यहाँ पर लगाते हुए पडिकल ने युवराज सिंह की याद दिला दिया!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लगाया गया शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: It's a SIX! Devdutt Padikkal hits Mohammed Siraj. RR 14/1 (2.3 Ov). CRR: 5.6

2.2 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलने का मन बनाया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन से अंदर आई गेंद, पैड्स पर मारी, बटलर की कमजोरी पर डाली गई गेंद, एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने उसे नकार दिया| अतिरिक्त उछाल ने बचा लिया| कोई रन नहीं|

2.1 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट इस ओवर से आया| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 6/1 राजस्थान|

देवदत पडिकल नम्बर तीन पर आयेंगे अपनी पुरानी टीम बैंगलोर के खिलाफ...

1.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! पहला झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगता हुआ!! डेविड विली के हाथ लगी पहली विकेट| यशस्वी जयसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ऑफ साइड की ओर पंच करने गए| बल्ले और पैड्स के बीच में गैप बन गया और बॉल बल्ले को बीट करती हुई सीधे स्टंप्स को जा लगी| बैंगलोर के हाथ लगी बड़ी विकेट| जिस शुरुआत की दरकार थी वैसा ही कुछ बैंगलोर को मिलती हुई|  6/1 राजस्थान| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: WICKET! Yashasvi Jaiswal b David Willey 4 (6b, 0x4, 0x6). RR 6/1 (1.5 Ov). CRR: 3.27

1.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.3 ओवर (2 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई लेग स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से 2 रन मिला|

1.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बटलर डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

1.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर सिंगल ले लिया|

दूसरे छोर से गेंद लेकर डेविड विली तैयार...

0.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड किया|

0.5 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गेंद को गाइड करते हुए एक रन निकाला|

0.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|

0.3 ओवर (1 रन) पहला रन रजस्थान की टीम के लिए आता हुआ बटलर के बल्ले से यहाँ पर!!! पॉइंट की ओर गेंद को जगह बनाकर खेला, एक रन मिल गया|

0.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

0.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को बटलर ने शॉर्ट कवर्स की ओर खेला, गैप में नहीं गई गेंद, रन का मौका नहीं मिल सका|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बैंगलोर की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि राजस्थान के लिए जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल के कन्धों पर होगा, वहीँ बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज तैयार...

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिकल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा

टॉस गंवाकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करते लेकिन ऐसे भी हमें अब तक इस सीज़न में दोनों ही मुकाबलों को डिफेंड करते हुए अपने नाम किया हैं तो ज़्यादा फ़रक तो नहीं पड़ेगा लेकिन ड्यू अहम किरदार निभाता हुआ यहाँ पर नज़र आएगी| आगे संजू ने टीम के बारे में बोला कि हमने कोई बदलाव टीम में नहीं किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे फाफ ने कहा कि पिच बहुत अलग नहीं दिखाई दे रही है, इसलिए हमें देखना होगा कि ड्यू कब तक आती हैं| जाते-जाते फाफ ने बोला कि हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर आएगे|

टॉस - बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

ऐसे में संजू की सेना चाहेगी कि अपने नंबर एक के स्थान को जीत के साथ बरकरार रखा जाए| वहीँ एक ओर जहाँ नई टीम में कप्तानी करवा रहे फाफ डु प्लेसिस ने तो अपने बल्ले से रन किया है लेकिन उनके बाकि साथियों का साथ नहीं मिल सका है| लेकिन अब अगर बैंगलोर को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो कोहली से लेकर वनिन्दु हसरंगा तक बल्लेबाज़ी में जान लगाना होगा| वहीँ राजस्थान की टीम दो में से दो मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद पूरे आत्मविश्वास में होगी| ऐसे में उनका सामना करना फाफ एंड कंपनी के लिए थोड़ा मुश्किल होगा| अब जो हो लेकिन ये तो पक्का है कि मुंबई के मैदान पर छक्के चौके की बारिश होती हुई नज़र आयेगी| तो तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मैच का आनंद उठाने के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के13वें मुकाबले में हमारे साथ जहाँ राजस्थान और बैंगलोर के बीच मुंबई के मैदान पर दिलचस्प मैच होने जा रहा है| दोनों ही टीम अपना-अपना तीसरा मैच खेलने जा रही हैं| ऐसे में जीत के लिए दोनों टीमों के कप्तान जान लगाते हुए दिखाई देंगे!! अब बात करे पॉइंट्स टेबल की तो जहाँ बैंगलोर की टीम 2 मुकाबलों में से 1 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है लेकिन अब फाफ एंड कंपनी की कोशिश होगी कि इस मैच में बेहतर खेल दिखाते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया जाए| तो दूसरी ओर राजस्थान की टीम अभी तक इस सीज़न में शिकस्त नहीं खा पाई हैं और 4 पॉइंट्स लेकर बेहतर रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर अपना कब्ज़ा जमाई हुई है|